सुन लो कलेक्टरों, कमिश्नरों- गलती की तो जेल में चक्की पिसवा दूंगा
भोपाल। अगर किसी कलेक्टर या कमिश्नर ने गलती की तो मैं उसको जेल भिजवा दूंगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में सार्वजनिक मंच से राशन में गड़बड़ी को लेकर यह चेतावनी दी।
शहडोल में सीएम का ये कार्यक्रम रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। जिसमें सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, आपके गांव में आपको जरुर राशन मिल जाएगा। एक बात मैं जरुर कलेक्टर या कमिश्नर से कहना चाहता हूं कि देखो भाई, इस राशन की मॉनिटरिंग ठीक से करना। कोई गड़बड़ किसी भी कीमत पर नहीं हो पाए। मैंने तय किया है कि राशन में अगर कोई ने गड़बड़ की तो छोड़ना नहीं है। हथकड़ी लगा के, जेल भेंजवा के चक्की पिसवाना है। ऐसे बेईमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इससे पहले भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भूमाफिया और गुंडे बदमाशों के लिए भी खुले तौर पर चेतावनी दी थी।