शक्ति प्रदर्शन यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला

अमेरिकी रक्षा अधिकारी का दावा रूस के डेढ़ लाख सैनिकों में से 40 फीसदी हमले को तैयार

नई दिल्ली (ब्यूरो)। यूक्रेन और रूस में शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। रूसी सेना ने यूक्रेन सीमा में हमला कर दिया। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने भी डोनबास के एक स्कूल पर हमला कर दिया जिसमें तीन शिक्षक घायल हो गए हैं। इधर रूस से भारतीयों को लाने के लिए कीव से तीन विमान रवाना हो गए हैं। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाकर ताजा स्थिति की समीक्षा की। अमेरिकी रक्षा अधिकारी का दावा है कि रूस के डेढ़ लाख सैनिकों में से 40 फीसदी हमला करने के लिए तैयार बैठे हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर गोलीबारी करने के आरोप लगाए हैं। इसे युद्ध की आहट के तौर पर देखा जा रहा है। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने अलगाववादियों के कब्जे वाले डोनबास पर हमला किया है। इसके बाद अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों ने कहा कि रूस युद्ध शुरू करने की कोशिश में है। लात्विया के रक्षा मंत्री और डिप्टी पीएम आर्टीज पाबरिक्स ने एक नक्शा ट्वीट करते हुए साफ-साफ लिख दिया कि ‘रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है।Ó
यूक्रेन में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों ने डोनबास के एक स्कूल पर हमला किया है. इस इलाके पर यूक्रेन की सरकार का नियंत्रण है। ठीक इसी वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हर संकेत बता रहा है कि रूस यूक्रेन पर हमले को तैयार है। इसके लिए रूस अलगाववादियों की मदद से फाल्स फ्लैग ऑपरेशन भी चला रहा है। कीव में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि यूक्रेन की सरकार के नियंत्रण वाले इलाके डोनबास के स्टैनित्सिया लुहांस्का में रूस की गोलीबारी में एक स्कूल को नुकसान पहुंचा है।
उधर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा, ‘जब हम आज बैठक कर रहे हैं, शांति और सुरक्षा के लिए सबसे तात्कालिक खतरा यूक्रेन के खिलाफ रूस की बढ़ती आक्रामकता है.Ó म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के लिए जाने से पहले सुरक्षा परिषद को संबोधित करने न्यूयॉर्क पहुंचे ब्लिंकन ने कहा कि पिछले महीनों में ‘उकसावे या औचित्यÓ के बिना रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के आसपास 1,50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। उन्होंने कहा, ‘रूस का कहना है कि वह उन सैनिकों को पीछे हटा रहा है. हमें जमीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है. हमारी जानकारी स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि जमीनी सैनिक, विमान, जहाजों सहित ये बल आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।Ó ब्लिंकन ने कहा कि ‘हम ठीक से नहीं जानतेÓ कि चीजें कैसे सामने आएंगी। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, यह अभी सामने आ रहा है. आज, जब रूस युद्ध की राह पर कदम बढ़ा रहा है और सैन्य कार्रवाई का नया खतरा उत्पन्न कर रहा है। रूस सबसे पहले, अपने हमले के लिए एक बहाना बनाने की योजना बना रहा है।Ó ब्लिंकन ने कहा कि इसमें यूक्रेन के अलावा भी काफी कुछ दांव पर है और यह लाखों लोगों के जीवन और सुरक्षा के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र चार्टर का आधार और दुनियाभर में स्थिरता को बनाए रखना बड़ी चुनौती है।

You might also like