उमेश शर्मा ने रणदिवे के खिलाफ खोला मोर्चा
आईटी सेल में कांग्रेसी परिवार के सदस्य की नियुक्ति से नाराज
इंदौर। भाजपा में एक बार फिर नियुक्तियों को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इस बार वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के खिलाफ भड़ास निकालते हुए आईटी सेल में नियुक्ति पर सवाल उठाए है। बताया गया है कि पुराने कांग्रेसी परिवार के कार्यकर्ता हर्ष बरवे की नियुक्ति नगर अध्यक्ष ने की है। कई वाट्सअप ग्रुप में यह विरोध चल रहा है। पिछले दिनों पूर्व संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा की आईडीए में नियुक्ति का विरोध भी कई कार्यकर्ता फिर कर रहे है।
बताया गया है कि उमेश शर्मा ने जहां सोशल मीडिया पर हर्ष बरवे को बधाई दी। वहीं कहा कि मेरे घर के पास ही उनका परिवार रहता था और जब मैं पार्षद चुनाव लड़ा था तब हर्ष के पिता गौरव बरवे और दादा विश्वनाथ बरवे धुर कांग्रेसी थे और भाजपा की मिट्टी पलित करने में जुटे थे। वाह गौरव बाबू आपकी पृष्ठ भूमि एनएसयूआई की है तो क्या पूरी भाजपा को ऐसी बना दोगे। उल्लेखनीय है शर्मा समय-समय पर पार्टी की रीति, नीति को लेकर विरोध जताते रहते है। श्री चावड़ा की नियुक्ति के बाद संगठन के निर्देश पर पदभार ग्रहण करने के दौरान पूरी भाजपा प्राधिकरण में मौजूद थी जिसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से लेकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, सांसद, विधायक, अध्यक्ष आदि मौजूद थे। संदेश यह देना था कि कही कोई नाराजगी नहीं है। वहीं अब आईटी सेल में नियुक्ति से कार्यकर्ता फिर अंदर ही अंदर नाराज है। उल्लेखनीय है समर्पण निधि का संग्रहण भी इन दिनों चल रहा है। पिछले दिनों पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा था कि पहले पार्टी में शामिल किए गए कांग्रेसियों को बाहर करो इसके बाद ही समर्पण निधि एकत्रीकरण का कार्य किया जाएगा।