बायो सीएनजी प्लांट में सौ प्रतिशत गीले कचरे का उपयोग होगा
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंत्री, संभागायुक्त, कलेक्टर ने किया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड का दौरा
इंदौर। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर 19 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सीएनजी प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां जनप्रतिनिधियों, आमजनों, कई संगठनों, अधिकारियों की मौजूदगी में प्लांट का एक्चुअल शुभारंभ करेंगे। यहां 100 प्रतिशत गीले कचरे से सीएनजी गैस बनाई जाएगी जिससे 400 बसों का संचालन नगर निगम करेगा।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि यह बायो सीएनजी प्लांट 100 प्रतिशत गीले वेस्ट से संचालित होगा। यह उपलब्धि इंदौर शहर को केवल इंदौर के नागरिकों के अनुशासन और दृढ़ संकल्प के कारण प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी द्वारा यह बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया जा रहा है, उसके सर्वे में पाया गया था कि इंदौर से प्राप्त कचड़े के सैंपल में 99 प्रतिशत से अधिक सेग्रीगेशन प्योरिटी पाई गई है, जो देश के अन्य किसी राज्य से लिए गए सैंपल में नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि बायो सीएनजी प्लांट से उत्पन्न 18 हजार केजी गैस से प्रतिदिन 400 बसें संचालित हो सकेंगी जिससे ना केवल पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा बल्कि वायु की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। कल कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, गौरव रणदिवे, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान अपर आयुक्त नगर निगम भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।