युद्ध के लिए रूस ने डेढ़ लाख सैनिक उतारे

लड़ाकू विमान, मिसाइल, टैंक तैनात, तीनों तरफ से घेरा

मास्को। यूक्रेन पर अमेरिका और रूस की वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद अब यूक्रेन पर हमले के आसार बढ़ गए हैं। रूस ने डेढ़ लाख से अधिक सैनिकों को सीमा पर उतार दिया है। इसके अलावा बड़ी तादाद में मिसाइल और अत्याधुनिक युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं। चीन ने भी रूस का समर्थन किया है। इससे नाटो देशों में घबराहट की स्थिति बन रही है और इसी के चलते कल करंसी बाजार से लेकर शेयर बाजार तक में गिरावट का दौर जारी रहा। वहीं कच्चे तेल के भाव में भी आग लगने की स्थिति बन गई है।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बादल गहरा गए हैं. यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात हो गए हैं. साथ ही रूस ने टैंक, भारी हथियार और मिसाइलें भी तैनात कर दी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर लिया है. वहीं, अमेरिका का कहना है कि 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला हो सकता है। अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से रूस पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, रूस पर इसका असर नहीं पड़ रहा है. रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की से भी बात की थी। अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यूक्रेन सीमा पर 1 लाख रूसी सैनिकों के तैनात होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन सीमा पर रूस के 1 लाख 50 हजार से ज्यादा सैनिक डटे हुए हैं। इनमें से 1.12 लाख जवान सेना और 18 हजार जवान नौसेना और वायुसेना के हैं। इसी बीच सीएनएन की रिपोर्ट बताती है कि रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर लिया है. इनमें दक्षिण में क्रीमिया और उत्तर में बेलारूस की ओर से घेरा है. वहीं, रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर भी सैनिक तैनात कर दिए हैं। अमेरिकी रिपोर्ट बताती है कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है।

राष्ट्रपति ने फेसबुक पर बताई हमले की तारीख
अमेरिका ने यह चेतावनी भी दी कि रूस इसी सप्ताह यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इसे देखते हुए कुछ विमानन कंपनियों ने यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए अपनी उड़ानें भी रद्द कर दी हैं। वहीं नाटो देशों ने हथियारों की नई खेप भी रूस से मुकाबले को भेजी है। रूस द्वारा यूक्रेन के तीन तरफ से युद्धाभ्यास के दौरान बड़े बम गिराने की तैयारी की खबरों के बीच अमेरिका ने अपने चार बी-52 बॉम्बर लड़ाकू विमानों को ब्रिटेन में तैनात कर दिया है। इन विमानों ने परमाणु बम से लैस होकर भूमध्य सागर में यूक्रेन सीमा के आसपास उड़ान भी भरी है। कल हमला हो सकता है।
अमेरिका ने नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा
यूक्रेन पर हमले के गहराते तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि यूक्रेन सीमा पर नाटकीय रूप से रूसी सेना की तैनाती को देखते हुए हमने कीव से अपने दूतावास को अस्थायी रूप से ल्वीव से संचालित करने का फैसला लिया है। इसकी प्रक्रिया जारी है। इससे पहले अमेरिका और रूस की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब हमला टलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

You might also like