जल्द संवरेगी कान्ह-सरस्वती, लौटेगा पुराना वैभव

हेरिटेज थीम पर बनेंगे घाट, स्वच्छ जल से कलकल करते होगी प्रवाहित

इंदौर। पर्यावरण-पर्यटन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महानगर इंदौर के एक मध्यक्षेत्र से बहने वाली कान्ह-सरस्वती नदी जल्द ही संवरेगी और उनका पुराना वैभव भी लौटेगा। इसके लिए नगर निगम के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और स्थानीय प्रशासन में कवायद शुरु कर दी है। इसके चलते ना केवल यहां हेरिटेज थीम पर घाट का निर्माण किया जाएगा वहीं आगामी वर्षों में यह नदियां स्वच्छ जल से कलकल करते प्रवाहित होती नजर आयेंगी।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कृष्णपुरा से बड़ा गणपति तक न केवल रोड़ चौड़ीकरण का कार्य कर रहा है बल्कि इसे हेरिटेज मार्ग में भी परिवर्तित करने की कवायदें शुरु कर दी है। इसी को देखते हुए जहां शांतिपथ एवं शिवाजी मार्केट की दुकानें हटाये जाने की तैयारियां हो गई है और यहां के व्यापारियों को नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास नवनिर्मित मार्केट में विस्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है तो वहीं कान्ह और सरस्वती नदी से गाद निकालने का काम भी शुरु हो गया है। हरसिद्धि, जवाहर मार्ग, संजय सेतु, किशनपुरा, रामबाग क्षेत्र में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से होकर बहने वाले पानी को निगम कर्मियों द्वारा नालीनुमा नहर बनाकर डायवर्ट किया गया है और नदी के शेष हिस्से से गाद निकालने का काम तेजी से चल रहा है। इसके बाद संभवत: आगामी बारिश में इन नदियों में स्वच्छ और नीर प्रवाहित होते नजर आये।

आकर्षक रोशनी से झिलमिलाएगा क्षेत्र
निगम एवं स्थानीय प्रशासन की योजना है कि नदी में संगीतमय फाउंटेन लगाये जाएं साथ ही यहां पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था भी की जाए। इसके अलावा नदी के दोनों किनारों पर प्लांटेशन करने के साथ ही यहां छोटी छोटी पुष्पवाटिकाओं का निर्माण भी किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर तफरी करने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए बैंच भी लगाई जाएगी। जिसके चलते आने वाले समय में आकर्षक प्रकाश संयोजन से यह क्षेत्र रंगबिरंगी रोशनियों में झिलमिलाएगा।
लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ पैडल बोट संचालित करने की योजना
बताया जाता है कि कान्ह-सरस्वती नदी को संवारने के साथ ही यहां पर जहां लाइट एंड साउंड सिस्टम के साथ इंदौर का इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा वहीं नदी में पैडल बोट संचालित करने की योजना भी है इसके अलावा अन्य सुविधाएँ भी यहां उपलब्ध करवाई जाएगी। काम तो शुरु हो चुका है और उम्मीद है कि जल्द ही अंजाम तक भी पहुंचेगा। इधर यह दावा भी किया जा रहा है कि आगामी बारिश में उक्त नदियों में स्वच्छ जल प्रवाहित होते देखा जा सकेगा।

You might also like