भुगतान नहीं मिलने से रुका जिला अस्पताल का निर्माण

शासन ने राशि भेजी हाउसिंग बोर्ड ने अटकाई, काम शुरू होने को लेकर संशय

इंदौर। जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का काम ठेकेदार कंपनी को भुगतान नहीं मिलने के कारण लगभग बंद हो गया है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा ठेकेदार को भुगतान नहीं किए जाने से यह नौबत आई है। बताया जा रहा है की जिला अस्पताल नई बिल्डिंग से जुड़ी निर्माण एजेंसी का एक करोड़ का भुगतान रुका पड़ा है। 12 करोड़ की लागत से बनने वाला तीन मंजिला अस्पताल का काम कब शुरू होगा या नहीं कहा जा सकता है।
जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में ग्राउंड लेबल पर छत का काम होना है। अभी 1 करोड़ 7 लाख शासन की ओर से बकाया है। ठेकेदार कंपनी मेसर्स गुरजीत सिंह भोपाल ने राशि नहीं मिलने से काम बंद कर दिया है। 50 हजार स्क्वेयर फीट पर बनने वाले जिला अस्पताल के इस तीन मंजिला अस्पताल का निर्माण समय सीमा में करना है, लेकिन ठेकेदार कंपनी को भुगतान नहीं मिलने के कारण काम भी लगातार लंबित हो रहा है। इसी तरह के कई अन्य कार्य भी ठेकेदारों को भुगतान नहीं होने से बंद पड़े हैं। इसमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम भी शामिल हैं।
शासन ने भेजा हाउसिंग  बोर्ड ने रोका भुगतान
शासन की ओर से पैसा काम के लिए हाउसिंग बोर्ड के पास आता है, लेकिन उक्त पैसा बोर्ड के पास जमा ही नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि 8 जनवरी को 94 लाख रुपए का बिल 12 फीसदी जीएसटी के साथ ही शासन को भेज दिया गया था, लेकिन हाउसिंग बोर्ड ने यह भुगतान रोक रखा है।
भुगतान में विलंब क्यों, पता करेंगे
जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग के लिए राशि शासन से जारी हो गई है। इसकी जानकारी निकाल कर बता पाऊंगा की हाउसिंग बोर्ड से भुगतान में देरी क्यों हो रही है।
– मनोज श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट इंजीनियर,हाउसिंग बोर्ड

You might also like