लाइट हाउस परियोजना : 1024 फ्लैटों का निर्माण जोरों पर
सालभर बीतने के बाद अब तेजी पकड़ रहा प्रोजेक्ट
इंदौर। शहर में एक साल पहले निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाइट हाउस परियोजना शुरू की थी। योजना का वर्चुअल उदघाटन गत वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री ने किया था। सालभर बीतने के बाद अब काम को गति मिलने लगी है। कनाड़िया में प्रोजेक्ट के तहत 1024 आवासीय इकाइयों के साथ पार्किंग का काम किया जाएगा। योजना में लोगों को सस्ते दामों पर फ्लैट दिए जाएंगे। कनाड़िया में ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट तैयार हो रहे हैं। दोनों प्रोजेक्ट एक ही जगह होने से गरीब तबके को आशियाना मिलने से आसानी रहेगी।
आवास एवं शहरी मामलों मंत्रालय के ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज योजना के अंतर्गत नवीन एवं उन्नत टेक्नोलॉजी के लाइट हाउस प्रोजेक्ट के माध्यम से लाइव प्रयोगशाला के रूप में प्लानिंग, डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन मटेरियल के उत्पादन, निर्माण प्रथाओं और परीक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। एलएचपी को प्रयोगशाला के रूप में बनाने का प्राथमिक लक्ष्य बड़े पैमाने पर नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और साइट पर ही सीखने हेतु बहुहितधारकों के परामर्श के लिए तकनीकी जागरूकता पैदा करना, समाधान के लिए विचार खोजना, नवाचार को प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाना है। इसी श्रंृखला में आईईटी डीएवीवी, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, छात्र-छात्राओं के 40 टेक्नोग्राहियों के दल ने इंदौर लाइट हाउस प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण किया।
नमूना फ्लैट का प्रदर्शन
नवीन तकनीकों के साथ निर्मित राइजिंग जापान टेक्नोलॉजी की प्रीफैब्रिकेटेड सेंडविच पैनल और पीईबी स्ट्रक्चर के साथ जी प्लस 8 के रहवासी आवासीय इकाइयों के निर्माण विधि व ईपीएस सैंडविच पैनल का उपयोग प्रस्तुत किया गया। साइट के दौरे के दौरान, ईपीएस पैनलों का निर्माण, डेक स्लैब की कास्टिंग और तैयार नमूना फ्लैट को टेक्नोग्राहिया को प्रदर्शित किया गया था। इंदौर में ईपीएस प्रीफैब्रीकेटेड सेंडविच पैनल से निर्मित यह आवासीय परिसर को देश के विभिन्न छात्र-छात्राओं इंजीनियर आर्किटेक्ट, बिल्डर्स एवं कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के अन्य हितधारकों के लिए एक जीवंत प्रयोगशाला के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को गुवाहाटी नगर निगम के पांच सदस्य ने इंदौर एलएचपी का स्थल निरीक्षण किया था।