फेसबुक को 10 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। फेसबूक की पैरेंट कंपनी मेटा ने जानकारी दी है कि एपल के प्राइवेसी चेंज के कारण कंपनी का काफी नुकसान होगा। सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि आईएसओ में हुए प्राइवेसी बदलाव की वजह से उन्हें लगभग 10 अरब डॉलर का नुकसान होगा।
मेटा के दवे वेहनर ने बताया कि हमारा मानना है कि 2022 में हमारे बिजनेस पर आईओएस का ओवरऑल प्रभाव प्रतिकूल होगा। उन्होंने बताया कि नुकसान का अनुमान 10 अरब डॉलर है, इसलिए यह हमारे बिजनेस पर काफी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। ये जानकारी देने के बाद मेटा के शेयर 23 फीसदी तक गिर गए। फेसबूक का कहना है कि पहली तिमाही में उनकी आय 27 अरब डॉलर से 29 अरब डॉलर होगी, जबकि एनालिस्ट 30 अरब डॉलर का अनुमान लगा रहे थे। वेहनर ने बताया कि हम सिर्फ आईएसओ में हुए बदलाव के प्रभाव का अंदाजा लगा रहे हैं। बता दें कि एपल के एप ट्रेकिंग ट्रांसप्रेंसी फीचर का प्रभाव ऐड इंडस्ट्री पर काफी ज्यादा पड़ा है।
यह फीचर आईफोन यूजर्स को अपने डेटा पर ज्यादा कंट्रोल देता है।

You might also like