लुकाछिपी-2 के नाम पर हर जगह विवादों का मेला

फिल्म को प्रचार दिलाने के लिए कर रहे है नाटक लुकाछिपी-1 भी रही थी फ्लाप फिल्म

इंदौर। फिल्म चलाने के लिए अभिनेता और अभिनेत्री ने जानबूझ कर आधा दर्जन से ज्यादा बार कॉन्ट्रोवर्सी पैदा की, इसके बाद भी शहर की जनता ने न तो फिल्म को तव्वजों दी न ही फिल्म के हीरो और हीरोइन को।
सबसे पहले विक्की कौशल और सारा अली खान की इंदौर में हो रही शूटिंग उस समय चर्चा में आई थी जब विक्की कौशल और सारा अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुवा था। इस वीडियो में विक्की और सारा के अलग लुक को देखा गया था। वायरल वीडियो के चलते वह कानूनी पचड़े में भी फंस गए थे। एक शख्स ने उन पर उसकी गाड़ी का नंबर चुराने का इल्जाम लगा दिया था। शिकायतकर्ता का कहना था कि वायरल वीडियो में विक्की कौशल जिस बाइक को चलाते नजर आ रहे हैं, उस पर जो वाहन नंबर है वह उनके वाहन का है। इस पर बाण गंगा थाने के टीआई ने जांच कर उन्हें क्लीन चिट दी थी। फिर दूसरी बार मंगल वार के दिन शाम 6 बजे के करीब सारा अली खान और उनकी माँ अमृता सिंह दोनों खजराना मंदिर गई थी, जंहा भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद दोनों माँ बेटी ने कैंपस में बने अन्य मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए। सारा ने भगवान गणेश के साथ सेल्फी भी ली। जब संकल्प करते समय मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम सारा अली खान बताया था। यहां के फोटो और वीडियो भी फ़िल्म को चर्चा में लाने के लिए खूब वायरल किए गए थे।
तीसरी बार इससे पहले सारा अली खान ने शनिवार को मां अमृता सिंह के साथ महाकाल के दर्शन किए थे। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया था। इस बात को लेकर बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि कोरोना के कारण मंदिर समिति का नियम है कि नंदी हॉल में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नियम के विरुद्ध इन्हें क्यों प्रवेश दिया गया। जबकि गर्भगृह में भी भक्तों का प्रवेश बंद है। उनकी इस कंट्रोवर्सी को भी न तो मीडिया ने ज्यादा तव्वजो दी और नही आम जनता के साथ किसी भी राजनीतिक पार्टी ने।
चौथी बार इसी तरह शूटिंग के दौरान शहर के प्रतिष्ठित क्रिश्चियन कॉलेज में भी शूटिंग के दौरान ही छात्रों द्वारा हंगामे की सूचना पर तमाम मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद भी उन्हें कोई खास कवरेज नही मिला। क्रिश्चियन कॉलेज के कुछ छात्रों का आरोप था कि शूटिंग परीक्षा के समय पर रखी थी जिससे वहां शोर गुल से छात्रों को परीक्षा देने पर बार बार ध्यान भंग हो रहा है। जबकि कॉलेज प्रशासन का कहना था कि शूटिंग दूसरी बिल्डिंग में हो रही थी और परीक्षा दूसरी बिल्डिंग में ओर मामला यंही रफा दफा हो गया। इस दौरान सारा अली खान और विक्की कौशल पूरी फिल्म यूनिट के साथ यहां मौजूद थे।
इसी तरह पांचवी बार शहर के प्रसिद्ध होटल में शूट कीए गए डांस की क्लिपिंग को भी वायरल कर प्रसिद्धि पाने की नाकाम कोशिस की गई थी। मगर वहां भी ज्यादा नही चली। दरअसल ये वीडियो तब का है जब वह फिल्म शूटिंग के सिलसिले में इंदौर की एक होटल में स्टाफ ने उनका स्वागत उनका ही गाना हाय चकाचक-चकाचक हूं मैं बजाकर किया था। इस गाने पर होटल का स्टाफ भी डांस कर रहा था। जिसे देखकर सारा भी उनके साथ डांस करने लगी थी।
छंटी बार जब फ़िल्म की शूटिंग जूनी इंदौर इलाके में स्थित एक योगा सेंटर का सेट तैयार कर वह शूटिंग की जा रही थी। जिसमे फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल योगा टीचर की भूमिका में दिखाई दीए थे। वह पर भी विवाद की बाते सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रसिद्धि पाने और फ़िल्म का नाम चलाने की कोशिस की गई थी।
हाल ही में एक निजी अस्पताल में भी कुछ ऐसी ही कण्ट्रोवर्सी का एक अस्पताल में भी की गई। गुमास्ता नगर के एक निजी अस्पताल में शूटिंग के दौरान मरीज के परिजनों को अस्पताल में प्रवेश के लिए घंटो इंतजार करने की खबर का वीडियो सामने आया। जिसमे एक व्यक्ति यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि उसे अस्पताल में जाने के लिए एक घंटे तक रोक गया। यह खबर भी शोसल मीडिया पर खूब वायरल की गई। इस तरह समय समय पर फ़िल्म की पब्लिकसिटी के लिए अलग अलग तरह की कण्ट्रोवर्सी की गई बावजूद इसके फ़िल्म की शूटिंग को वह पब्लिकसिटी नही मिल पा रही है जो फ़िल्म के निर्माता निदेशक ओर हीरो हिरोइन चाहते है।

You might also like