चीन ने पैंगोंग झील पर पुल बना दिया

राहुल ने कसा तंज प्रधानमंत्री उद्घाटन करने न चले जाएं

लेह (जस)। पिछले दो साल से वार्ताओं के दौर और लद्दाख में धूल चाटने के बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब ताजा सेटेलाइट तस्वीरें इसकी गवाही दे रही हैं। ये तस्वीरें लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन के निर्माणाधीन पुल की हैं जिसके जरिये चीन ने एक बार फिर एलएसी पर अतिक्रमण का प्लान तैयार किया है। इसी झील पर भारत की कुछ फिल्मों में अपने दृश्य भी फिल्माए थे। अब यहां चीनी सेना ने कब्जा कर लिया है। भारत और चीन के बीच लंबे वक्त से जारी तनाव के बावजूद चीन ने भारत से पंगा लेने का नया ब्रिज तैयार कर लिया है। जो तस्वीरें सामने आई हैं वो कोई आम सेटेलाइट तस्वीरें नहीं हैं बल्कि लद्दाख में चीन की साजिशों के ब्लैक एंड व्हाइट सबूत हैं, पैंगोंग झील पर चीन एक पुल का अवैध निर्माण करने में जुटा है जो 8 मीटर चौड़ा और 315 मीटर लंबा है। 16 जनवरी की सेटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पुल निर्माण में लगे चीनी मजदूर और इंजीनियर एक भारी क्रेन की मदद से कंक्रीट स्लैब और खंबों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। इधर कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी ने ट्विट कर तंज कसा है कि प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने न चले जाएं।

You might also like