महानगर के फार्म हाऊसों पर पुलिस की तीखी नजर

अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी मिलते ही होगी छापामार कार्रवाई

इंदौर। महानगर में दर्जनों फार्म हाउस हैं और इनमे से की फार्म हाउस इन दिनों अय्याशी का अड्डा बने हुए हैं। यहां न केवल नशाखोरी जोरशोर से चल रही है बल्कि देह व्यापार भी चरम पर है। हाल ही में छत्तीसगढ़ की एक युवती को बंधक बनाकर फार्महाउस में रखने और अमानवीय प्रताड़ना देने के मामले का खुलासा होने के बाद महानगर के तमाम फार्महाउसों पर अब पुलिस की तीखी नजर है। इसके चलते अब इन फार्महाउसों पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकूश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। यहां न केवल छापामार कार्रवाई की जाएगी बल्कि गुंडे-बदमाशों एवं कालोनाइजरों की बिल्डिंगों को ध्वस्त किए जाने की तर्ज पर फार्महाउसों को भी नेस्तनाबूत किए जाने की तैयारियां शुरु हो गई है।
उल्लेखनीय है कि महानगर में कई फार्म हाउस हैं और अधिकांश फार्म हाउस रईसजादों की अय्याशी के अड्डे बने हुए हैं। यहां न केवल सप्ताहांत काकटेल पार्टियां आयोजित की जाती हैं बल्कि न्यूड डांस के साथ ही देह व्यापार भी होता है।

इतना ही नहीं रईसजादों की बिगड़ेल औलादें यहां ड्रग्स पार्टियां भी आयोजित करती है। इनमे युवक-युवतियां भारी संख्या में भाग लेते हैं। प्राय: यह देखने में आया है कि यहां पर होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक भी पहुंचती है, लेकिन हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी इसे नजरअंदाज कर देती है। विगत दिनों मांगलिया स्थित एक फार्महाउस संचालक द्वारा छत्तीसगढ़ की शिक्षिका से शादी कर उसे बंधक बनाने दो साल तक अमानवीय प्रताड़नायें देने का सनसनीखेज खुलासा होने के बाद पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। इसी के मद्देनजर पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र एवं कलेक्टर नेअधीनस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस मामले में सर्तक रहने और शिकायत मिलने पर अविलंब सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये हैं।
बताया जाता है कि अब यदि किसी भी फार्म हाउस में ड्रग्स पार्टी, रेव पार्टी, न्यूड डांस, देह व्यापार जैसी किसी भी गतिविधि की शिकायत या जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल ही संबंधित थाना की पुलिस उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना देने के साथ ही छापामारी कार्रवाई करेगी। इतना ही नहीं फार्म हाउस स्वामी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ ही फार्म हाउस को भी नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा।
तीन और पांच सितारा सुविधाओं से सुसज्जित हैं फार्म हाउस

देखा जाए तो महानगर और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में फार्म हाउस हैं। अधिकांश फार्म हाउस शहर के बाहरी हिस्सों में बने हुए हैं और यहां पर तीन एवं पांच सितारा सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई है। इन फार्म हाउसों पर ना केवल शराबखोरी चलती है बल्कि अब तो यहां पर देह व्यापार भी शुरु हो गया है। इंदौर में यह घटना सामने आने के बाद से पुलिस प्रशासन अब ऐसे फार्म हाउस एवं बंगलों पर नजर रखेगी जहां इस तरह की गतिविधियाँ संचालित की जाती है। बताया जाता है कि अधिकांश फार्म हाउस पर शनिवार और रविवार को पार्टियों का आयोजन होता है और इस प्रकार के गैरकानूनी कृत्यों को अंजाम दिया जाता है। छत्तीसगढ़ की शिक्षिका के साथ हुई हैवानियत और उसके खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। पुलिस कमिश्रर के निर्देश पर ऐसे तमाम फार्महाउसों की सूची तैयार की जा रही है जहां पर अवैध गतिविधियां की आशंका है। अब यहां पुलिस की तीखी नजर रहेगी और जैसे ही किसी गैर कानूनी गतिविधि की सूचना मिलती है तो छापामार कार्रवाई की जाएगी।

You might also like