राजस्थान और पंजाब को राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिताब

71वीं राष्ट्रीय मोयरा ट्रॉफी बास्केटबॉल स्पर्धा का समापन

इंदौर। राजस्थान और पंजाब टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 71वीं मोयरा ट्रॉफी राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल स्पर्धा में खिताबी जीत हासिल की।
भारतीय बास्केटबॉल संगठन के तत्वावधान में मध्य प्रदेश बास्केटबॉल संगठन द्वारा आयोजित स्पर्धा के महिला वर्ग के फाइनल में पंजाब ने राजस्थान को करीबी मुकाबले में 57-52 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए कनिष्का धीर ने 14, काव्या सिंघल और करनवीर कौर ने 12-12 अंक बनाए। राजस्थान की ओर से राशि कोठानी ने 19 और अंकिता कुमारी ने 12 अंक बनाए। मुकाबले की शुरुआत से ही पंजाब की राजस्थान पर हावी रही। पंजाब ने पहले क्वार्टर में 23-13 की बढ़त से ठोस शुरुआत की। दूसरे क्वार्टर में स्कोर 39-26 रहा। तीसरे क्वार्टर में राजस्थान की टीमों ने लगातार अंक बनाते हुए स्कोर 47-41 किया, लेकिन अंतिम क्वार्टर एक समय स्कोर 50-49 हो गया, लेकिन पंजाब ने लगातार अंक बनाते हुए 57-52 से जीत दर्ज की। विजेता टीमों को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और मप्र बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय, भारतीय बास्केटबॉल संगठन के महासचिव चंद्रमुखी शर्मा, मप्र के कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया। विशेष अतिथि मुक्तेश सिंह, मोयरा समूह के पवन सिंघानिया और संदीप जैन थे। इस मौके पर मप्र बास्केटबॉल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, प्रो एसके बंडी, लक्ष्मीकांत पटेल, सैयद जाकिर अली, सिंबायटिक फार्मा के सुशील सतवानी आदि मौजूद थे।

You might also like