10 लाख केस भारत में हर दिन
पीक को लेकर देश-दुनिया के विशेषज्ञों की राय
नई दिल्ली। भारत में रोजाना जिस तरह से कोरोना के केस आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ रहे हैं, उसे देखकर वैज्ञानिक हैरान हैं। ओमिक्रॉन वेव शुरू होने के बाद हर दिन लगभग 40 से 45 फीसदी मरीज रोज बढ़ जा रहे हैं।
दुनिया भर की संस्थाएं अब ये आकलन लगा रही हैं कि जब इस लहर का पीक आएगा तो भारत में 24 घंटे में कितने केस आएंगे? अगर यही गति रही तो देश में अगले महीने रोजोना 10 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिलना शुरू हो जाएंगे। अमेरिका के एक हेल्थ एक्सपर्ट ने अपनी रिसर्च में कहा है कि भारत में कोरोना की मौजूदा लहर का पीक अगले महीने यानी फरवरी में आएगा, उस दौरान देश में रोजाना 10 लाख केस आएंगे, जबकि देश की संस्था आईआईएस ने रोजाना 10 लाख केस का डराने वाला अनुमान जताया है। आईआईटी कानपुर की स्टडी है कि जनवरी में ही पीक आ जाएगा। समाचार एजेंसी के अनुसार, वाशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इव्योलूशन के डायरेक्टर डॉ क्रिस्टोफर मुर्रे ने ये आकलन किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम हानिकारक है।