रोजमर्रा के सामान अब 12 प्रतिशत तक महंगे मिलेंगे

नए साल में महंगाई का बम फूटेगा

नई दिल्ली (ब्यूरो)। एक बार फिर नए साल में महंगाई का बम फूटने वाला है। तेल, साबून, मंजन, पेस्ट सहित सैकड़ों सामानों की कीमतें लगभग 10 प्रतिशत तक बढ़ने जा रही है। इसका मुख्य कारण कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की लागत लगातार बढ़ने के कारण यह कीमतें बढ़ाना पड़ रही है। दिसंबर में भी कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थी।
देश में लगातार कच्चे माल की कमी और आयात महंगा होने के कारण कई सामानों की कीमतें बढ़ रही है। इसके चलते एफएमसीजी कंपनियों ने एलान किया है कि वह सामानों की कीमतें बढ़ाने जा रही है, इसमें पारले बिस्किट में 12 प्रतिशत कीमतें बढ़ाने का एलान किया है तो वहीं गोदरेज ने अपने सभी प्रोडेक्ट 9 से 10 प्रतिशत महंगे करने के लिए कहा है। इसके अलावा हिन्दुस्तान लीवर भी शैंपू, साबून सहित अपने सभी उत्पाद की कीमतें 13 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। यानि रोज काम में आने वाले सभी उत्पाद अब 12 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। 1000 की खरीदी पर अब 120 रुपए ज्यादा खर्च करना होंगे। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में भी कंपनियों ने लागत बढ़ने के कारण अपनी कीमतें बढ़ाई थी अब दूसरी बार फिर कीमतें बढ़ रही है। इस बार लगने वाले सामान की कीमतें रुपये की गिरती कीमत के कारण महंगी हो रही है। इस साल मार्च तक बिजली-पानी, यात्रा भी महंगा होने जा रहा है।

You might also like