मालवा के बाद पाटनीपुरा की सब्जी दुकानें हटेगी
रोज आती थी सैकड़ों शिकायतें सड़क घेरने की, निगम की कार्रवाई को व्यापारियों ने सही बताया
इंदौर। सैकड़ों शिकायतों के बाद अंतत: निगम ने मालवा मिल पर लगने वाली सब्जी दुकानों को हटा दिया। दुकानों को लेकर रोजाना कई शिकायतें आती थी। दुकानदारों ने इतनी हद तक दी थी कि आमजन और वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी आती थी। यहां 20 साल से सब्जी दुकानें लगाई जा रही थी। कल निगम ने जब दुकानें हटाए तो वहां के दुकानदारों ने हर्ष व्यक्त किया। 50 फीट की सड़क पर मात्र 12 फीट जगह ही वाहनों को निकलने के लिए मिल पाती थी। दुकानदारों ने कहा कि सब्जी दुकानों का कारण उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा था। निगम अब पाटनीपुरा चौराहा से भी सब्जी दुकानों को हटाएगा। यहां की भी कई शिकायतें निगम को मिल चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से मालवा मिल की ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने में ट्रेफिक पुलिस और निगम लगातार प्रयासरत थे। निगम ने लेफ्ट व राइट टर्न चौड़े किए थे। बड़ी रोटरी को भी ध्वस्त किया था। लेफ्ट टर्न पर बाधक बिजली पोल को भी हटाया गया था, लेकिन मालवा मिल से विश्रांति चौराहा तक यातायात में सुधार नहीं हो पा रहा था। विश्रांति चौराहा से मालवा मिल तक सिटी बस से लेकर बाइक तक की लगातार आवाजाही बनी रहती है। सब्जी दुकानों के कारण वाहन रेंगते हुए निकलते थे। हालत यह हो गए थे कि डिवाइडरों पर भी दुकानें सजने लगी थी। इन दुकानदारों को जनप्रतिनिधियों का सरंक्षण प्राप्त होने से प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। एक सप्ताह से निगम और प्रशासन ने कार्रवाई को लेकर कड़े कदम उठाए।
मालवा मिल सब्जी की दुकानें हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारी जनप्रतिनिधियों के पास भी मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। लेकिन जनहित में सब्जी व्यापारियों को जनप्रतिनिधि ने लौटा दिया। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि नगर निगम से चर्चा कर उन्हें उचित स्थान दिलाया जाएगा। पहले तो दुकानदारों को बेदखली का नोटिस दिया, जब वे नहीं माने तो बल प्रयोग वहां से खदेड़ा गया। कल दोपहर में सब्जी दुकानों को हटाने के बाद जहां यातायात सुगम हुआ, वहीं, दुकानदारों ने हर्ष जताया। दुकानदारों का कहना था कि यहां कार्रवाई करना बड़ी हिम्मत का काम था, जो प्रशासन ने कर दिखाया।
यात्री वाहनों का जमावड़ा
पाटनीपुरा चौराहा से अनोप टॉकिज तक यही स्थिति है। यहां भी पक्की दुकानों के साथ ठेले और सब्जी वालों ने कब्जा जमा रखा है। सब्जी दुकानों ेके सामने लोकसेवा वाहनों का भी जमावड़ा रहता है। इसके बाद सड़क पर चलने की जगह काफी कम मिलती है।
सेंटर लाइन का उल्लंघन
पाटनीपुरा का बेतरतीब यातायात सुधारने कुछ साल पहले पार्षद चंदू शिंदे ने सेंटर लाइन डाली थी। साथ ही कहा था कि यहां सब्जी के एक-एक ठेले लगाए जा सकते हैं। कुछ दिन दुकानदारों ने सेंटर लाइन में कारोबार किया। बाद में सेंटर लाइन से आगे निकलकर आधी सड़क तक सब्जी दुकानें लगने लगी।