शादी व अन्य समारोह में अधिकतम 200 लोग
क्राइसेस मैनेजमेंट की अगली बैठक में होगा निर्णय
इंदौर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीज प्रशासन के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमित कम नहीं हो रहे हैं। कल क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में पाबंदियों का उल्लेख नहीं किया गया। लेकिन, संक्रमितों की संख्या की दर कमजोर नहीं पड़ी तो आने वाले कुछ दिनों में प्रशासन बड़े आयोजनों पर रोक लगा सकता है। इसका निर्णय अगली क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि वैवाहिक आयोजन में आने वाले मेहमानों की संख्या को लेकर फैसला लिया जा सकता है। शवयात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 20 से 50 तक रखी जा सकती है।
नवंबर-दिसम्बर माह में कोरोना संक्रमण के मरीज पिछले महीनों की अपेक्षा कम थे, लेकिन नए वर्ष के आगाज की खुशी को कोरोना ने उदास कर दिया है। एक जनवरी को 80, दो जनवरी को 110 मरीज सामने आए। कोरोना की तीसरी लहर कितनी भयावह है इसका आंकलन दो दिन में आए मरीजों की संख्या से किया जा सकता है। दो दिन में 190 मरीज निकलना प्रशासन को चुनौती देना है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में यह संख्या 200 से ऊपर पहुंच सकती है। कोरोना के दोहरे शतक के आंकड़े छूते ही प्रशासन पाबंदियां लगाने पर विचार कर सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि संक्रमण बढ़ने पर दुकानों को खोलने को लेकर भी नई गाइड लाइन जारी हो सकती है। ऐसा हुआ तो अगले वैवाहिक सीजन में दुकानों की ग्राहकी एक बार फिर बुरी तरह प्रभावित हो जाएगी। वैसे भी तीन चार महीने पहले ही दुकानों का कारोबार सामान्य हो सका है। लोगों का जीवन पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन लगातार बढ़ते संक्रमण ने भय पैदा कर दिया है। फिलहाल, प्रशासन का पूरा ध्यान संक्रमण रोकने तथा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा बनाने पर है। इसके लिए अस्पतालों, कोविड सेंटरों को तैयार कर दिया है। आक्सीजन प्लांट, दवाइयां और अन्य आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जा रहा है। कुल मिलाकर प्रशासन किसी प्रकार की कमी नहीं रखने जा रहा है। कोशिश रहेगी, संक्रमित होने वाले लोगों को बेहतर इलाज मिल सके और वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौट जाएं।
बंदिशों को लेकर चर्चा
कल हुई क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में बेहतर इलाज को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। संक्रमण बढ़ने के बाद अब आयोजक बंदिशों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। दुकानदार जहां जल्द से जल्द स्टाक खत्म करने की तैयारी में है, वहीं आयोजनकर्ता कार्यक्रम को कुछ दिन रोकने की मंशा बनाने लगे हैं। अगली बैठक के बाद आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी, तब तक शहर में बंदिशों को लेकर चर्चाएं चलती रहेगी।
15 से शुरू होंगे शादी समारोह
कोरोना संक्रमण के बीच 15 जनवरी से शहर में फिर वैवाहिक सीजन शुरू हो जाएंगे। समारोह के लिए आयोजकों ने तैयारियां करना शुरू कर दी है। ऐसे में संक्रमण बढ़ने पर समारोह को लेकर पाबंदी जारी हुई तो काफी परेशानी आ सकती है। आयोजकों ने मैरिज गार्डन और बैंड बाजे बुक करा दिए हैं। पाबंदी लगी तो बुकिंग कैंसल कराने की मशक्कत करना पड़ेगी।