साल के अंतिम दिन- हैप्पी न्यू ईयर के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

रात 10 बजे से ही दिखने लगेगी सख्ती, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

इंदौर। आज साल का अंतिम दिन है और रात के १२ बजते ही महानगर में हैप्पी न्यू ईयर का जश्र शुरु हो जाएगा। चूंकि कोरोना काल चल रहा है और रात का कर्फ्यूभीजारी है इसके चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रात को १० बजे से ही शहर की सड़कों पर पुलिस की सख्ती नजर आने लगेगी। दूसरी ओर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं। इतना ही नहीं शराब दुकानों के साथ ही पब एवं बीयर बारों पर भी विशेष नजर रहेगी।
देखा जाए तो जब से देश दुनिया में कोरोना महामारी फैली है तब से ही नये साल का जश्र लोग अपने घर परिवार में ही मना रहे हैं। दो वर्ष तक लगातार लाकडाउन और उसके बाद कोरोना प्रोटोकाल के मद्देनजर न्यू-ईयर के जश्र में अच्छा खासा खलल पड़ा है। इस बार उम्मीद थी कि सन् २०२२ का स्वागत, अभिनंदन जोरदार, शोरदार तरीके से होगा। बावजूद इसके, कोरोना के थर्ड वैरिएंट ओमीक्रान ने एक बार फिर कहर ढाहना शुरु कर दिया है और अब इंदौर में भी रोजाना ५० से अधिक कोरोना पाजिटिव सामने आ रहे हैं। इसके दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

ब्रीथ एनालाइजर और स्पीड गन के साथ सड़कों पर उतरेंगे पुलिस जवान
सन् २०२१ को विदा करने और २०२२ के स्वागत को लेकर जिस तरह शहरवासियों ने तैयारियां की हैं। इसी तरह लागू होने जा रही पुलिस कमिश्ररी के प्रभाव भी इस बार सड़कों पर नजर आयेगा। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और उसके जवान ब्रीथ एनाइलजर और स्पीड गन के साथ सड़कों पर उतरेंगे। शराबी वाहन चालकों के साथ ही अंधगति से वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। चूंकि १ जनवरी से ही शहर में पुलिस कमिश्ररी प्रभावी हो रही है इसके चलते अब मनमानी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और राजनैतिक हस्तक्षेप तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
मैरिज गार्डन और फार्म हाउस भी रहेंगे रडार पर
गुजरते साल को विदा करने और नये साल के स्वागत के लिए युवाओं में कुछ ज्यादा ही जोश रहता है। और इसके लिए वे काफी समय पहले ही प्लानिंग तय कर लेते हैं। चूंकि इस बार पुलिस कमिश्ररी के चलते सख्ती कुछ ज्यादा रहेगी। यह इन्हें भी पता है और इसी वजह से युवाओं ने मैरिज गार्डन और फार्म हाउस पर पार्टी शार्टी के इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन भी इससे अनजान नहीं है। इसके चलते इस बार पुलिस के रडार पर पब, बीयरबार के साथ ही मैरिज गार्डन और फार्म हाउस भी रहेंगे। यदि रात ११ बजे के बाद यहां पर किसी भी प्रकार का जश्र मनाया जाता है तो न केवल गार्डन और फार्महाउस संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी बल्कि इंटरटेंन इवेंट आयोजित करने वाले और उसमे सहभागी बनने वालों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जा सकता है।

You might also like