इन्दौर फाइजर सहित चार डोज लगने के बाद भी महिला पॉजिटिव!

इंदौर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से जहां खतरा हर दिन बढ़ रहा है। वहीं कल इस महामारी के 32 मरीज जिले में मिले है। खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर एक महिला की जब जांच की गई तो वह पॉजिटिव निकली, जबकि वैक्सीन के 4 डोज महिला को लग चुके है। दो फाइजर डोज और दो सिंफिनी के डोज लगे है। 31 जनवरी से 8 अगस्त के बीच यह चारों डोज उक्त महिला को लगाए गए है।
इन दिनों विदेशों से आने वाले कई ऐसे यात्री एयरपोर्ट पर जांच में पॉजिटिव मिल रहे है जो वहां निगेटिव थे या उन्हें कोई तकलीफ नहीं थी और इंदौर एयरपोर्ट पर वे पॉजिटिव हो रहे है। सूत्रं ने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट पर ऐसे ही एक महिला जब दुबई से लौटी तो पॉजिटिव हो गई। उक्त महिला को कुल 4 डोज लगे है। 31 जनवरी को पहला डोज, 2 मार्च को दूसरा, 18 जुलाई को तीसरा और चौथा डोज 8 अगस्त 2021 को लगा होना बताया गया। इसी तरह एक अन्य व्यक्ति भी एयरपोर्ट पर जांच में पॉजिटिव मिला था। यह व्यक्ति 12 दिन पहले तंजानिया लौटा था और कोई तकलीफ नहीं थी। वहां जांच में निगेटिव था। मुंबई में भी जांच हुई थी। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, मगर इंदौर आने के बाद ओमिक्रॉन पॉजिटिव बताया गया। यह व्यक्ति घर में ही आइसोलेट है और स्थिति सामान्य है।

You might also like