निगम की योजना फेल, नहीं मिली किराए की साइकिल
एआईसीटीएसएल ने सिर्फ टेंडर में खर्च की राशि
इंदौर। एआईसीटीएसएल द्वारा किराए की साइकिल चलाने की योजना को लेकर एक बार फिर प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले प्रशासनिक इच्छा की कमी के चलते कई बार यह योजना फेल हो चुकी है। वर्ष 2013 और 2014 में भी इस तरह की योजना में राशि खर्च कर एआईसीटीएसएल ने साइकिल भी खरीदी थी और साइकिल स्टैंड बनाने में भी पैसा बर्बाद किया, लेकिन शहरवासियों को किराए की साइकिल नहीं मिल पाई। अब एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी एक बार फिर से टेंडर जारी कर योजना शुरू करने के प्रयास कर रहे हैं।
शहर में एबी रोड पर बने बीआरटीएस कॉरिडोर तक आने और वहां से जाने के लिए किराए पर साइकिल उपलब्ध कराने के की योजना सबसे पहले 2013 में लाई गई थी। उस वक्त भी एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ही थे और अब वर्ष 2021 खत्म हो रहा है, इस समय भी सीईओ की जिम्मेदारी संदीप सोनी ही संभाल रहे हैं। इतने सालों में एआईसीटीएसएल में सीईओ की जिम्मेदारी कई अफसरों ने संभाली, लेकिन किराए की साइकिल नहीं चलवाए पाए। हाल ही में टेंडर जारी कर एक बार फिर इस योजना को पीपीपी मॉडल पर शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। इस योजना में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी नगरीय प्रशासन मंत्री रहते हुए रुचि ली थी, लेकिन प्रदेश की राजनीति से दूरी बनने के बाद उन्होंने भी पलटकर इस योजना में ध्यान नहीं दिया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से भी जोड़ा गया
पिछले दिनों शहर में साइकिलिंग को प्रमोट करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा साइकिल ट्रैक तैयार करवाने की योजना बनी थी। उस समय स्मार्ट सिटी सीईओ अदिति गर्ग ने पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एलआईजी से देवासनाका के बीच के हिस्से में अलग से साइकिल ट्रैक तैयार करवाया था। इसमें निजी कंपनी के सीएसआर फंड से साइकिल स्टैंड भी लगवाने की योजना भी बनाई थी। स्मार्ट सिटी द्वारा बोलार्ड लगाकर ट्रैक को सिर्फ साइकिल चलाने वालों के लिए ही आरक्षित किया गया था। प्रोजेक्ट के सफल होने पर पूरे शहर में ट्रैक तैयार करने की योजना थी, लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद इस योजना पर काम नहीं हुआ।
इनका कहना है
द्द एआईसीटीएसएल ने पिछले दिनों इस योजना को लेकर फिर से टेंडर जारी किए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर पीपीपी मॉडल पर इस योजना में काम किया जाएगा। – संदीप सोनी,
सीईओ, एआईसीटीएसएल
किराए की साइकल पर अब तक प्रयास
किराए की लिए एआईसीटीएसएल ने पहला साइकिल स्टैंड विजय नगर चौराहे पर आरटीओ ऑफिस के पास बनाया था। इसके बाद सत्यसाईं चौराहा और बीसीएम हाइट्स के पास भी ऐसे स्टैंड तैयार किए गए थे। पहले दौर में एआईसीटीएसएल ने 10 किराए की साइकिल उपलब्ध कराई थी, वह साइकिल भी अब लापता है।