100 साल पुरानी बैंक अपना कामकाज समेटेगी

दो अरब डॉलर का कामकाज, 4000 कर्मचारी हैं

मुंबई (ब्यूरो)। 100 साल से भारत के बैंकिंग क्षेत्र में काम कर रही अमरिकी बैंक अब देश से अपना कारोबार समेटने जा रही है। अप्रैल माह में बैंक ने यह ऐलान कर दिया था। बैंक के 29 लाख ग्राहक हैं और दो अरब डॉलर का कामकाज है। 35 शाखाओं के साथ 4000 कर्मचारी कार्यरत हैं। बैंक का भारत में 2 अरब डॉलर का कामकाज है। 1902 में भारत आई अमरिकी बैंक सिटी बैंक ने रिटेल और क्रेडिट के क्षेत्र में अपनी पहचान छटवें नंबर पर बना रखी थी। भारत में लागू हुए नए बैंकिंग नियमों के चलते अब बैंक अपना कामकाज समेटना शुरू कर रही है। लगातार महामारी और आर्थिक मंदी के कारण बैंक की कमर टूट गई है। सिटी बैंक अमेरिका की सबसे बड़ी बैंक मानी जाती है। बताया जा रहा है कि इस बैंक को 13 हजार करोड़ में एक्सिस बैंक लेने की तैयारी कर चुकी है। हालांकि कई ओर बैंक इस दौड़ में शामिल थीं। इस सौदे के बाद निजी क्षेत्र की बैंकों में एक्सिस बैंक सबसे बड़ी बैंक के रूप में अपना कामकाज करेगी।

You might also like