मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टलेंगे

ओमिक्रान का बढ़ा खतरा

भोपाल (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टाले जाएंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान का खतरा जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, इस लिहाज से पंचायत चुनाव टालने का निर्णय लिया जा सकता है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता में सुबह कहा कि हालांकि मेरी व्यक्तिगत राय है, परन्तु उन्होंने यह भी कहा कि जिन राज्यों में कोरोना महामारी के बीच चुनाव हुए है, उसका अनुभव यह बताता है कि कोरोना का खतरा कम नहीं हो सकता। इसलिए चुनाव टालने में ही फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि ओबीसी आरक्षण के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण वाली सीटों को छोड़कर बाकी सीटों पर चुनाव कराने का निर्णय लिया, जिसके खिलाफ विधानसभा में भी संकल्प पारित हो चुका है। अब सुप्रीम कोर्ट में 3 जनवरी को राज्य सरकार की याचिका पर फैसला आना है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने के कारण अब उस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.