होटलों में नहीं होंगे आयोजन, बुकिंग करेंगे कैंसल
31 दिसम्बर को 75 होटलों में होना थे आयोजन
इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में एक बार फिर रात्रिकालीन कर्फ्यू लगने से होटलों में होने वाले आयोजनों पर ग्रहण लग गया है। 31 दिसम्बर के लिए 75 होटलों में ग्राहकों ने बुकिंग कराई थी। कर्फ्यू लगने के बाद आज से होटल संचालकों ने बुकिंग कैंसल करना शुरू कर दी है। होटल में कार्यक्रम को संशय को लेकर दैनिक दोपहर ने सबसे पहले समाचार प्रकाशित किया था।
दिसम्बर माह में जिस तरह से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा था, उससे यह आशंका बन गई थी कि प्रशासन कभी भी कड़े निर्णय ले सकता है। लगातार मरीज बढ़ने के बाद अंतत: प्रशासन ने निर्णय लिया और ताबड़तोड़ आदेश जारी कर दिए हैं। होटलों में 31 दिसम्बर को लेकर एक पखवाड़े पहले ही बुकिंग शुरू हो गई थी। होटलों में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बुकिंग की जा रही थी। होटल से जुड़े एक कारोबारी के मुताबिक 300 करोड़ से अधिक की बुकिंग हो चुकी थी। इस भारी भरकम राशि में वैवाहिक आयोजन की पार्टी की बुकिंग भी शामिल है। वर्तमान में खरमास चलने से वैवाहिक आयोजनों पर 14 जनवरी तक रोक लगी है। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम होटलों में कैसे होंगे, यह अभी तय नहीं है।
रात्रिकालीन कर्फ्यू लगने के बाद होटलों, ढाबों के साथ सराफा में लगने वाले खऊठिये भी प्रभावित होंगे। सराफा में खाऊठियों पर देररात तक कारोबार होता है। कुछ माह पहले ही इन्हें प्रशासन ने रात 12 बजे तक कारोबार करने की अनुमति दी थी। अब एक बार फिर खऊठियों को बंद किया जा सकता है। होटलों में भी रात 10 बजे बाद ग्राहकों को भोजन व नाश्ता नहीं परोसा जाएगा।
बाजारों में जिला प्रशासन करेगा सख्ती
मलमास के चलते बाजारों में अभी ग्राहकी कमजोर है। आने वाले दिनों में बाजारों में त्योहारी और वैवाहिक सीजन की ग्राहकी फिर जोर पकड़ लेगी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बाजारों में आने वाले ग्राहकों को लेकर दुकानदारों को नए आदेश जारी किए जाएंगे। कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के साथ बगैर मास्क के दुकान में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दुकानदारों ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कल से शहर में शुरू होगी मास्क को लेकर मुहिम
कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर मनीषसिंह ने मास्क लगाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि बगैर मास्क के घुमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर 200 रुपए स्पाट फाइन लगाया जाएगा। कलेक्टर के आदेश के बाद आज निगम में बैठक होगी। बैठक में कर्मचारियों को स्पाट फाइन की जिम्मेदारी दी जाएगी। कल से एक बार फिर मुहिम जोर पकड़ेगा। इसके पहले आज से लोगों को चौराहों पर मास्क को लेकर जागरूक किया जाएगा।
संक्रमण के कमजोर पड़ने के बाद लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करना बंद कर दिया था। प्रशासन ने भी मास्क को लेकर किसी प्रकार की सख्ती नहीं की। केवल कलेक्टोरेट कार्यालय में ही प्रवेश करने पर मास्क लगाने की ताकीद दी जाती है। प्रवेश करने के बाद लोग मास्क उतार देते हैं। पूरे कार्यालय में लोग बगैर मास्क के घुमते रहते हैं और कोई जिम्मेदार इस तरफ देखने की जहमत नहीं उठाता। कल फिर 13 मरीज निकलने के बाद शाम को सीएम ने मास्क को लेकर आदेश जारी किए तो प्रशासन की नींद खुली और ताबड़तोड़ मातहतों को आदेश की घुट्टी पिला दी कि वे मास्क को लेकर चालानी कार्रवाई फिर शुरू करे। उधर, कल सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं, ऐसे में मास्क को लेकर मुहिम शुरू करने के आदेश ने अतिरिक्त दबाव बना दिया है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व की तरह मास्क को लेकर मुहिम लगातार चलती रहती तो संक्रमण की दर में काफी कमी आती, लेकिन जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।