रुपया धड़ाम: गिरने का इतिहास रच दिया

पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 76 रुपए के पार पहुंचा

नई दिल्ली (ब्यूरो)। रुपए ने डॉलर के मुकाबले गिरने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। आज आरबीआई के तमाम प्रयास के बाद भी रुपया 76.26 पैसे पर आकर टिक गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में छाई मंदी का लाभ अब भारत में आम लोगों को नहीं मिल पाएगा। रुपए की गिरावट अब और तेजी से जारी रहेगी। रुपया 77 रुपए 75 पैसे प्रति डॉलर तक जाने की पूरी संभावना है। इसके पूर्व मनमोहन सिंह के सरकार के कार्यकाल के दौरान रुपया जब 77 रुपए के लगभग पहुंचा था तब भाजपा के नेताओं ने दावा किया था कि रुपए की उम्र प्रधानमंत्री की उम्र के बराबर हो जाएगी। इधर रुपए की गिरती कीमत के कारण महंगाई भी अब अपना असर दिखाएगी।
20 महीने के निचले स्तर पर पहुंची हमारी करेंसी, डॉलर की तुलना में रुपया 76.28 पर पहुंच गई है। डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत लगातार कम हो रही है। बुधवार को यह 40 पैसे कमजोर होकर 20 महीने के निचले स्तर 76.28 पर पहुंच गया। मंगलवार को यह एक डॉलर के सामने 75.95 पर था। इससे पहले अप्रैल 2020 में रुपया डॉलर की तुलना में इस लेवल पर पहुंचा था। ऐसी उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक रुपया 76.75 तक जा सकता है। इधर अब आरबीआई ने भी कुछ समय रुपए की कीमत को स्थिर बनाए रखने के प्रयास बंद कर दिए हैं। रुपया काफी लंबे समय से 75 के ऊपर ही बना हुआ है। विदेशी निवेशकों ने पिछले दो महीने में भारतीय बाजार से करीबन 80 हजार करोड़ रुपए की निकासी की है। इसके साथ ही कुछ बड़ी विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी भारतीय आईपीओ में भी बेची है। इससे रुपए पर असर हो रहा है। माना जा रहा है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक बान्ड की खरीदी में तेजी लाता है तो इसका सीधा असर रुपए पर भी दिखेगा। इसलिए रुपए की कीमत नीचे जा सकती है। फेडरल रिजर्व बैंक के साथ करीबन 20 देशों के सेंट्रल बैंक इस हफ्ते में अपनी पॉलिसी दरों की समीक्षा करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व बैंक 25-30 अरब डॉलर के बॉन्ड खरीद सकता है। इसने नवंबर में 15 अरब डॉलर का बॉन्ड खरीदा था।

रुपया जितना गिरता है…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब 2013 में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनावी मैदान में थे, तब उन्होंने अपने एक भाषण में कहा था कि जब रुपया गिरना शुरू होता है तो वह यह बताता है कि देश की साख विश्व में कितनी गिर रही है। अब यह दिखाई दे रहा है।

You might also like