एसबीआई भी अडाणी समूह के चरणों में पहुंची

नईदिल्ली (ब्यूरो)। देश की सबसे बड़ी बैंक अपना कारोबार बढ़ाने के लिए अब देश के सबसे बड़े कारोबारी अडानी समूह के चरणों में पहुंच चुकी है। आश्चर्य की बात यह है कि छोटी-छोटी जानकारी और उपलब्धि अपने पोर्टल पर देने वाली बैंक ने इस समझौते को लेकर एक भी लाइन नहीं डाली है। वहीं अडानी समूह ने भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किसानों की आय दोगुना करने के लिए अब अडानी समूह की 60 ब्रांच वाली अडानी केपिटल प्रायवेट लिमिटेड के माध्यम से किसानों को ऋण वितरित करेगी। बैंक के पैसे को किसानों तक पहुंचाने के लिए अडानी की कंपनी को बैंक कुछ राशि भी देगी जिसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
देश के सबसे बड़े उद्योगपति और कारोबारी की संपत्ति इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब बैंक भी अपना कारोबार अडानी को सौंपने की तैयारी कर रही है। देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गौतम अडानी की अडानी केपिटल प्रायवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। जो जानकारी अंग्रेजी दैनिक द मिंट ने दी है उसके अनुसार बैंक ने कहा है कि अब एसबीआई अडानी समूह के साथ किसानों को कर्ज देने में अत्यधिक सक्षम हो जाएगा। इससे किसान अडानी समूह की मदद से मनचाहे कृषि उपकरण, गोदाम और अन्य सुविधाओं के लिए अपनी जमीनें गिरवी रखकर ऋण प्राप्त कर सकते है। इस समझौते के पीछे किन लोगों का हाथ है

60 ब्रांचों वाली अडाणी केपिटल समूह के साथ एसबीआई का समझौता किसानों की आय दोगुने करने को लेकर किया गया बताया गया है। 62617 एटीएम और 229 विदेशी ब्रांचों के साथ 20 लाख करोड़ से ज्यादा के कर्ज देने वाली बैंक का कारोबार अब अडाणी समूह की फायनेंस कंपनी संवारेगी। कंपनी की 60 ब्रांच है और वह ऑटो और छोटे लोन ही अभी तक दे रही थी। अब यह समझौते के बाद एसबीआई अडाणी समूह के साथ मिलकर किसानों की दशा सुधारेगी।

यह जानकारी तो सामने नहीं आ रही है परंतु देश की सबसे बड़ी बैंक जिसकी 22219 शाखाएं हैं और जो 1 लाख 20 हजार से ज्यादा कृषि लोन देने वाली सबसे बड़ी बैंक है। इस बैंक ने गौतम अडानी के 60 ब्रांच वाली 1 हजार करोड़ की कंपनी से समझौता किया है। अभी तक अडानी केपिटल केवल ऑटो और अन्य छोटे सामानों के लिए अपनी ब्रांचों से कर्ज बांट रही थी। अब स्टेट बैंक से समझौता होने के बाद देश के दूरदराज के गांवों में अपनी आय दोगुनी नहीं कर पा रहे किसानों को ऋण वितरण का कार्य करेगी। इसमें अडानी समूह की कंपनी बैंक के साथ मिलकर सूदखोर महाजन का काम भी कर सकती है। समझौते को लेकर यह जानकारी न्यूज पोर्टल के एन न्यूज ने भी जारी की थी जिसमें बताया गया था कि अडानी समूह की यह कंपनी किस तरीके से एसबीआई को अपना मोहताज बना रही है। उल्लेखनीय है कि एसबीआई हिन्दुस्तान के किसानों को सबसे ज्यादा कर्ज देने वाली बैंक में शामिल है। अब शायद भविष्य में अडानी केपिटल किसानों को कर्ज देने वाली सबसे बड़ी एनडीएफसी कंपनी हो जाएगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.