बिपिन रावत का शव दिल्ली लाया गया, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
हेलिकाप्टर हादसे पर देशभर में शोक की लहर
नई दिल्ली (ब्यूरो)। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी मृतकों के शव दिल्ली लाए गए। जहां सेना मुख्यालय में उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में इस हादसे को लेकर बयान देंगे। वहीं चीफ मार्शल चौधरी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंच गए हैं।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के एक दिन बाद एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे इलाके का मुआयना किया और अधिकारियों से घटनाक्रम पर बात की। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को किया जा सकता है. गुरुवार शाम विशेष उड़ान से सभी के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाना है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के कल निधन के बाद सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने कतर की अपनी दो दिवसीय यात्रा को कम कर दिया है और वो दिल्ली लौट रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे लोकसभा और 12 बजे राज्यसभा में विमान हादसे पर वक्तव्य देंगे।