मध्यप्रदेश में जनवरी में आएगी कोरोना की तीसरी लहर

भोपाल (ब्यूरो)। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से इस समय देश-विदेश में हड़कंप मचा हुआ है। भारत में कर्नाटक में मरीज मिलने के बाद इसकी इंट्री हो गई है, जिसके बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मध्यप्रदेश में जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
स्वास्थ्य प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान ने दावा किया है कि नए वैरिएंट अलगे महीने डेवलप हो सकता है। उनका मानना है कि अगर तीसरी लहर आती है तो बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नया वैरिएंट डेल्टा प्लस से भी ज्यादा खतरनाक है। इसका फैलाव बहुत तेजी से होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जिन्हें दोनों डोज की वैक्सीन लग चुकी है उन्हें यह बहुत ज्यादा घातक नहीं हो सकता, लेकिन मो. सुलेमान ने बताया कि तीसरी लहर से सबको सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जरूरत पड़ी तो निजी क्षेत्र से भी मदद ली जाएगी, वहीं अस्पतालों में दवाइयों, बिस्तकों, बेड के इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश बहुत अच्छी स्थिति में है। 90 प्रतिशत लोगों को पहले और दूसरे डोज की खुराक लग चुकी है। बहुत कम लोग बचे हैं जिन्हें भी जल्द ही वैक्सीन लगवा दी जाएगी।

बच्चों-बुजुर्गों को ज्यादा खतरा
दक्षिण अफ्रिका से फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का बुजूर्गो और बच्चों पर ज्यादा खतरा हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन्हीं उम्र के लोगों में इसके लक्ष्ण देखे जा रहे हैं। डॉक्टर वसीला जगत का कहना है कि 15 से 19 साल के किशोरों में संक्रमण तेजी से फैलता है।

You might also like