छलकते आसुंओं के बीच हुआ सूर्यकांत नागर का सम्मान…

12 युवा पत्रकारों को दिया गया सम्मान, दो पत्रकार लाइव टाईम एचिवमेंट सम्मान से नवाजे गये

इंदौर। लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही गिरावट के बीच जो युवा पत्रकार अपनी पत्रकारिता से इस दिशा में पत्रकार और पत्रकारिता का सम्मान बढ़ा रहे हैं। उनका सम्मान सही समय पर होना गौरव की बात है। इसी के साथ पूरा जीवन पत्रकारिता को देने वाले भी सम्मानित किये जाने से हम भी गौरवान्वित हो रहे हैं।सबसे बड़ा सम्मान साहित्यकार और पत्रकार सूर्यकांत नागर जी का है जिन्होंने 28 से ज्यादा किताबें तो लिखी ही और दस साल अपने जीवन के पत्रकारिता को भी दिये। नागर जी को दिये गये सम्मान के दौरान पूरे हाल में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। पर इस दौरान कई मौजूद लोगों की आंखे भी छलक गई।


जनहित पत्रकार संगठन ने ज्योर्तिविद ज्वालाप्रसाद शुक्ला और पत्रकार विद्याधर शुक्ला की स्मृति में जालसभा गृह में एक आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसेवा आयोग के सदस्य डॉ. रमण सिकरवार थे। जबकि विशेष अतिथि के रुप में स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, ड्डवरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी और प्रेसक्लब सचिव अभिषेक मिश्रा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन के महासचिव ऋषिकांत श्रीवास्तव ने संगठन के भविष्य के कार्यक्रमों की रुपरेखा बताई।वहीं कार्यक्रम के दौरान शैलेंद्र शुक्ला ने स्व. ज्योर्तिविद ज्वाला प्रसाद शुक्ला, पत्रकार स्व. विद्याधर शुक्ला एवं स्व. रोमेश जोशी के बारे में कहा कि तीनों ही अपने आप में एक किताब से कम नहीं थे। एक पन्ना पलटो तो पूरी उम्र पढ़ने में चली जाएगी। इसके उपरांत डॉ. रमण सिकरवार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों को बधाई देते हुए कहा कि सभी संगठनों ने इस प्रकार की स्पर्धायें होना चाहिए इससे अच्छे पत्रकारों को सम्मान मिलता है। इसी के साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी ने भी भविष्य की पत्रकारिता को लेकर और पत्रकारों के सम्मान को लेकर कई सुझाव दियें।

वहीं प्रवीण खारीवाल और अभिषेक मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके उपरांत दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर संदीप जैन और अग्निबाण के फोटोग्राफर बंटी गुंजाल एवं न्यूज टूडे के पत्रकार मोहित पांचाल एवं पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार नितेश पाल के अलावा रेड-9 की संपादक कु. प्रियंका पांडे और 6 पीएम के पत्रकार खलील खान एवं दैनिक नईदुनिया के पत्रकार साथी नवीन यादव व मीडिया समन्वयक के रुप में विनोद पाठक, डीजीयाना समूह के नीलेश करोसिया और रितेश सोनी को भी सम्मान निधि के साथ शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत लाइफ टाइम एचिवमेंट सम्मान से फोटोग्राफर राजू रायकवार एवं लोकल इंदौर के संस्थापक पत्रकार श्याम यादव को सम्मानित किया। वहीं साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले सूर्यकांत नागर जी को दिये गये लाइफ टाइम एचिवमेंट सम्मान के दौरान हाल में मौजूद सभी ने खड़े होकर तालियों के बीच उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जनहित पत्रकार संगठन के मार्गदर्शक नवनीत शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजेश यादव ने किया। आभार प्रवीण जैन ने माना।

You might also like