अब आप किराये पर भी ले सकते है पीएम आवास योजना के फ्लैट
गोम्मटगिरी के पास बुड़ानिया में बनाये गये फ्लैटों से हुई शुरुआत
इंदौर। निर्धन एवं निम्र मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ते में आवास मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से महानगर में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैटों का निर्माण कराया गया है। शुरु में तो इस योजना को बेहतर प्रतिसाद मिला, लेकिन अब खरीददार ही नहीं मिल रहे हैं। इसके मद्देनजर निगम प्रशासन ने अब लोगों को उक्त फ्लैट किराये पर उपलब्ध कराये जाने की योजना को क्रियान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा पीएम आवास योजना के तहत वन, टू एवं थ्री बेडरुम, हाल, किचन (बीएचके) फ्लैट तैयार करवाये गये हैं। वन बीएचके फ्लैट की कीमत जहां सात लाख है तो टू बीएचके फ्लैट की कीमत १४ लाख और थ्री बीएचके की कीमत २० लाख रुपए रखी गई है। शुरुआती दौर में तो प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट धड़ाधड़ बीके लेकिन बाद में कोरोना महामारी और लाकडाउन से उपजी आर्थिक मंदी के चलते इन फ्लैटों की बिक्री पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ा और खरीददार मिलने बंद हो गये। प्रारंभ में इन फ्लैटों की बुकिंग निर्माण लागत की ३५ प्रतिशत राशि जमा कराये जाने पर की जा रही थी। कोरोना और लाकडाउन की वजह से जब पीएम आवास योजना के फ्लैटों को खरीददार मिलना मुश्किल हो गया तो लोगों को लुभाने के लिए निगम द्वारा इन फ्लैटों को बेचने के लिए दस फीसदी राशि पर बुकिंग की योजना बनाई गई। बावजूद इसके निगम की यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। अंतत: इन्हें किराये पर देने का निर्णय लेना पड़ा।
बताया जाता है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महानगर में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर बनाये जा रहे इन फ्लैटों को किराये पर देने के लिए पिछले दिनों टैंडर जारी किये गये थे। इसके बाद एक निजी कंपनी को फ्लैट किराये पर देने का ठेका दे दिया गया है। संबंधित कंपनी द्वारा गोम्मटगिरी के समीप बुड़ानिया गांव में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों को किराये पर देने का काम शुरु भी कर दिया गया है। फ्लैटों को किराये पर देना, किराया वसूलने, खाली कराने से लगाकर हर किस्म की टूटफूट एवं रखरखाव की तमाम जवाबदारियां इसी कंपनी की होगी।
लो कर लो बात…
प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट अगर नहीं बिक रहे हैं तो उन्हें किराये पर दे सकते हैं। इसी के तहत निजी कंपनी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले चरण में बुड़ानिया स्थित पीएम आवास योजना के फ्लैटों को किराये पर देने के साथ इस योजना की शुरुआत कर दी गई है। उम्मीद है निगम की इस योजना को अब बेहतर प्रतिसाद मिलेगा।
महेश शर्मा
प्रभारी, प्रधानमंत्री आवास योजना