28,44,58,50,00,000 डॉलर स्वाहा

अंबानी के 3.68, अडानी के 12.4 अरब

नई दिल्ली (ब्यूरो)। कोरोना को नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया। दुनिया के दस अरबपतियों को बड़ा झटका लगा। उनके 38 बिलियन डालर स्वाह: हो गए। जिसमें देश के मुकेश अंबानी को 3.68 अरब और गोतम अडानी को 12.4 अरब डालर का झटका लगा है। आने वाले दिनों में इस नए वेरिएंट से लोगों में ओर दहशत बड़ती जा रही है। कई देशों की हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। वहीं देश भर में 15 दिसम्बर से शुरू होने वाली हवाई यात्राओं पर फिर से प्रतिबंध लगाने का विचार किया जा रहा है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दहशत से दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम हो गए। वायरस के इस नए स्वरूप से न केवल बाजार बीमार हो गए बल्कि दुनिया टॉप-10 अरबपतियों की संपत्ति में करीब 38 अरब डॉलर की कमी आ गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एलन मस्क, जेफ बेजोस, बर्नार्ड आर्नाल्ट, जुकरबर्ग, बिलगेट्स समेत सभी टॉप 10 रईसों की नेटवर्थ में 38 बिलियन डॉलर (28,44,58,50,00,000 रुपये) की सेंध लग गई है। दक्षिण अफ्रीका, चीन, बोत्सवाना, यूके, ब्राजील, इज़राइल, बांग्लादेश, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, और हांगकांग सहित यूरोप के देशों में वायरस के प्रभाव की वजह से दुनिया अलर्ट मोड में है। पिछले हफ्ते एलन मस्क को 8.38 अरब डॉलर की चोट पहुंची। वहीं, जेफ बेजोस को 3.90 अरब डॉलर तो बर्नार्ड आर्नाल्ट को 8.26 अरब डॉलर की। बिलगेट्स की संपत्ति में 2.68 अरब डॉलर की कमी आई है। लैरीपेज की संपत्ति में जहां 3.14 अरब डॉलर की तो मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 2.93 अरब डॉलर की सेंध लगी है। सर्गी ब्रिन, स्टीव वॉल्मर, लैरी एलिशन और वॉरेन बफेट को भी एक से 3 अरब डॉलर तक की चोट पहुंची है।अगर भारतीय अरबपतियों की बात करें तो मुकेश अंबानी को 3.68 अरब डालर की चोट पहुंची है।बसे ज्यादा नुकसान में गौतम अडानी रहे, इन्हें 12.4 अरब डॉलर का झटका लगा है। सायरस पूनावाला को छोड़ भारत के सभी टॉप 10 अरबपियों की संपत्ति में इस ओमिक्रॉन ने संध लगा दी है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.