8 लाख करोड़ रुपए निवेशकों के स्वाहा

कोरोना लहर से भयभीत विश्व बाजार

मुंबई। आज सुबह एक बार फिर शेयर बाजार खुलते ही 600 अंकों की गिरावट ने पूरे बाजार को हिलाकर रख दिया। कल 1100 अंकों की गिरावट के बाद आज की गिरावट ने बैंकों के शेयर भी ओंधेमुंह गिर गए। दो दिन में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा स्वाहा हो गए। बताया जा रहा है रूस सहित अन्य देशों में कोरोना महामारी से हो रही मौतों के कारण बड़े निवेशकों ने तेजी स पैसा निकालना प्रारंभ कर दिया है और इसका असर बाजार पर अभी बना रहेगा। आज सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के बाद 58 हजार के नीचे पहुंच गया है।
बीएसई इंडेक्स में आईटी सेक्टर के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है। आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एचयूएल, अल्ट्राटेक, रिलायंस, टीसीएस, सनफार्मा, टाइटन, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में भी गिरावट रही। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। आईटीसी, एशियन पेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक बैंक के स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पेटीएम के शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट आई। 2 दिन में निवेशकों को 900 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। सोमवार को पेटीएम के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 37 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अपनी कंपनी और टेस्ला की तुलना की है। साथ ही, अपने और एलन मस्क के बीच समानताएं बताई हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.