अब किश्तों में भी खरीद सकते है आप हवाई टिकट
3-6 और 12 किश्तों में किराये का भुगतान कर सकेंगे यात्री
इंदौर। अभी तक तो आपने वाहन, प्लाट, फ्लेट्स, इलेक्ट्रानिक सामान आदि ही समान मासिक किश्त पर खरीदते और बिकते देखा होगा, लेकिन अब हवाई यात्रा करने हेतु टिकट भी किश्तों में खरीद सकेंगे। घरेलु विमानन कंपनी स्पाइस जेट एयरलाइन्स ने हाल ही में यह स्कीम लांच की है।
जी हां, स्पाइस एयर लाइन्स द्वारा जारी इस योजना के तहत यात्री हवाई किराया का भुगतान ३-६ और १२ किश्तों में कर सकेंगे। विमानन कंपनी द्वारा शुरुआती पेशकश के तहत कुछ डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स पर तीन माह की ईएमआई का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों से कोई भी ब्याज नहीं लिया जाएगा। हालांकि ६ एवं १२ माह की ईएमआई का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों से स्पाइस जेट एयरलाइन्स कंपनी द्वारा ब्याज वसूला जाएगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पेन नं., आधार नं या वीआईडी जैसी बुनियादी जानकारियां देनी होगी। इन्हें वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना होगा। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी आईडी से काट ली जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड का विवरण देने की जरुरत नहीं है।यहां पर यह प्रासंगिक है कि कोरोना संकट और लाकडाउन के मद्देनजर विमानन कंपनियों के व्यवसाय पर जबरर्दस्त आर्थिक मार पड़ी है। यात्रा समेत अन्य प्रतिबंधों के जरिए विमानन कंपनियों की बैलेंस शीट पर भी बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ऐसे में विमानन कंपनियों द्वारा कारोबार को पटरी पर लाने एवं राजस्व बढ़ाने के लिए नये नये तरीकों पर काम किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही अन्य कंपनियां भी ईएमआई से किराये भुगतान का विकल्प चुन सकती है।
तिरुपति के तीर्थ यात्रियों को मिलेगी हवाई उड़ान की सौगात
कोरोना संकट और लाकडाउन हटने के बाद प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी महानगर इंदौर में अब नई नई उड़ानों की शुरुआत हो गई है। इनमे से कई ऐसे नये शहर भी शामिल है जो पहली बार इंदौर के हवाई संपर्क में आ रहे है। ऐसा ही एक शहर है आंध्रप्रदेश का कुरुनूल। बताया जाता है कि आंध्रप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल तिरुपति बालाजी तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है। बताया जाता है कि इस फ्लाइट का संचालन फ्लायबिग एयरलाइन्स द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने इंदौर से दो नये रूट महाराष्ट्र के गोंिदया और आंध्रप्रदेश के कुरुनूल के लिए अनुमति मांगी थी। समर शेड्यूल के दौरान गोंिदया के लिए तो अनुमति मिल गई थी लेकिन कुरुनूल के लिए डीजीसीए ने अब जाकर स्वीकृति दी है। संभवत यह उड़ान दिसंबर माह के पहले सप्ताह में शुरु हो सकती है। कंपनी प्रभारी तारीक अब्बासी के मुताबिक जल्द ही फ्लायबिग एयरलाइन्स द्वारा हैदराबाद उड़ान भी पुन: शुरु की जाएगी और उसके लिए जल्द ही तीसरा विमान इंदौर पहुंचने वाला है।