1800 रजिस्ट्री खुद चंपू अजमेरा ने फिनिक्स में करवाई
चिराग शाह के नाम पर झूठ बोल रहा है , बैंक खातों का संचालन भी खुद ही कर रहा था, पौने दो लाख फीट जमीन फ्रीज हुई
इंदौर। जमीनों के बड़े जालसाज चंपू अजमेरा जेल में रहने के बाद भी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अभी भी जिला प्रशासन को झूठ बोलकर अंधेरे में रखने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर चंपू अजमेरा की पत्नी योगिता के पास में पौने दो लाख फीट से ज्यादा की जमीन है। जिला कलेक्टर ने कल ग्राम भांगिया में योगिता अजमेरा द्वारा विकसित की जा रही कालोनी की रजिस्ट्रियों पर रोक लगाते हुए पौने दो लाख फीट जमीन फ्रीज कर दी है। चिराग के नाम पर चंपू झूठ बोल रहा है, क्योंकि इस जमीन की सारी रजिस्ट्रियां चंपू अजमेरा द्वारा ही की गई है। 1800 रजिस्ट्रियां ऐसी है, जो चंपू अजमेरा द्वारा की गई है। वहीं बैंक के सभी खातों का संचालन भी चंपू अजमेरा खुद ही करता था, तो फिर चिराग ने धोखाधड़ी कहा की है? इधर सैटेलाइट हिल्स में भी मोहन चुघ, कैलाश गर्ग और चंपू अजमेरा ही पूरे खेल को खेल रहे हैं।
कल जेल में भूमाफिया चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन के साथ अधिकारियों ने प्लाट होल्डरों को कैसे राहत दिलाई जाए, इसे लेकर लंबी चर्चा की। यहां पर चंपू अजमेरा ने कहा कि मैंने कोई धोखा नहीं दिया है, सबकुछ चिराग शाह का किया हुआ है। जबकि मैं सजा भोग रहा हूँ। दूसरी ओर चिराग शाह के करीबी लोगों का दावा है कि पूरे मामले से चिराग शाह का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह सभी रजिस्ट्रियां खुद चंपू ने की है। 1800 रजिस्ट्रियां उसके हाथ की हुई है। बाकी पौने दो लाख फीट माल अभी भी चंपू की पत्नी के पास है, जिस पर वह प्लाट काट रही है। यदि इस जमीन को अधिग्रहित कर प्लाट होल्डरों को भूखंड दिए जाएंगे तो पूरा विवाद ही समाप्त हो जाएगा। इधर सैटेलाइट हिल्स में चंपू अजमेरा, कैलाशचंद्र गर्ग और मोहन चुघ इन तीनों को ही निर्णय करने हैं। चिराग शाह के करीबी लोगों का यह भी दावा है कि चंपू का साला रितेश पाटनी 60 प्रतिशत लोगों को फिनिक्स टाऊनशीप में पैसा वापस कर चुका है। अभी भी वह घर बैठकर लोगों को पैसे वापस कर रहा है। इसमें जैसा समझौता हो रहा है, वह राशि दे रहा है। यह राशि योगिता अजमेरा द्वारा बेचे जा रहे प्लाटों से मिल रही है। कुछ जगहों पर रितेश पाटनी ने प्लाट की कीमत से दुगुने पैसे वापस किए हैं। चिराग शाह के साथ इसी कालोनी में दलाली कर रहे एक ब्रोकर का दावा है कि इस पूरे मामले में चिराग शाह का नाम लेकर चंपू झूठ बोलकर प्रशासन को उलझा रहा है। सबसे पहले वह यह बताए कि उसने 1800 रजिस्ट्रियां खुद की है या नहीं? इसके अलावा रजिस्ट्रियां नहीं हुई है। सभी बैंकों में खोले गए खातों का संचालन भी वह खुद ही कर रहा था। कल भी चंपू की पत्नी योगिता अजमेरा प्रशासन के बुलाने के बाद भी नहीं आई। उसने कहा कि वह बाहर गई हुई है। जबकि सूत्रों का दावा है कि वह इंदौर में ही एक परिवार के पास रह रही थी। योगिता अजमेरा कैलादहाला की फिनिक्स टाऊनशीप में डायरेक्टर भी रही है। कुल मिलाकर इस पूरे खेल के पीछे जालसाज चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन ही शामिल है। हैप्पी ने यहां पर एक ही प्लाट पर दो-दो डायरियां भी बनाकर दे दी है। हैप्पी धवन भी इस मामले में पूरी जानकारी नहीं दे रहा है।