68 विधायकों और 250 उम्मीद्वारों ने आयोग से छुपाई बड़ी जानकारी

विधानसभा चुनाव में संपत्ति की गलत जानकारी देकर उलझ गए

आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब
नई दिल्ली/पटना (ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग से संपत्ति की बड़ी जानकारी छुपाने वाले 68 विधायकों समेत 250 उम्मीदवार बुरी तरह उलझ गए हैं जिन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब मांगा है नहीं तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अब ये विधायक और उम्मीदवार वकीलों के दफ्तरों के चक्कर लगाने लग गए हैं।
बताया जाता है कि बिहार विधानसभा के 2020 के चुनाव में उतरे 250 से ज्यादा उम्मीदवारों को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें जीते हुए 68 विधायक भी शामिल हैं। इन सभी ने चुनाव के दौरान आयोग के समक्ष अपने नामांकन पर्चे में बड़ी जानकारी छुपाई थी, जिसमें से कई आपराधिक श्रेणी के भी शामिल हैं। आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर कहा कि 15 दिन में इसका जवाब नहीं दिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वास्तव में जो जानकारी संपत्ति की बताई गई है उससे कई गुना ज्यादा संपत्ति के वे मालिक हैं। गलत जानकारी देने के मामले में उम्मीदवारों से आयकर विभाग जल्द पूछताछ करने वाला है। इसके अलावा भी आयोग के पास भेजी गई जानकारी में कई गड़बड़ियां भी मिली है जिसकी भी जांच की जा रही है। चुनाव के बाद जीते और भाग्य आजमाने वाले सभी की संपत्ति की जांच के आदेश का नोटिस मिलने के बाद इन सभी विधायकों और उम्मीदवारों में हड़कंप मचा हुआ है। कई विधायकों ने तो घोषणा पत्र में भी गलत जानकारी दी है। तो कई ने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति की चर्चा नहीं की, जबकि कुछ ने आयकर रिटर्न में जिन संपत्तियों को बताया है वे हलफनामे में दर्ज नहीं है। आयकर विभाग ने इन सभी को इसी महीने आखरी सप्ताह तक जवाब देने के लिए कहा है। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस का जवाब देने के बाद आगे की तैयारी की जाएगी। विभाग इसके बाद यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को देंगे। चुनाव आयोग और उसके बाद आयकर विभाग की शुरुआती जांच में ही कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई है। कई उम्मीदवारों ने तो अपना पेनकार्ड तक नहीं दिया। ज्यादातर मामले संपत्ति के बताए जा रहे हैं, जिसमें पूरी तरह से गलत जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग के सामने संपत्ति की जानकारी छुपाने के कारण अब इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You might also like