पेट्रोल 140 रुपए लीटर तक जाएगा, गैस के भाव बढ़ेंगे…!

सरकार नहीं जागी और टैक्स में राहत नहीं दी तो

नई दिल्ली (ब्यूरो)। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों ने अब पूरे देशभर में घबराहट पैदा कर दी है। दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर के आसपास जा रही है। यानी सरकार ने राहत नहीं दी तो पेट्रोल 150 रुपए लीटर तक पहुंच जाएगा। पेट्रोल-डीजल से सरकार अपना खजाना लबालब कर चुकी है। वहीं दीपावली के पहले घरेलू गैस की कीमतें भी बढ़ रही हैं। इसका असर अब दिखाई देगा।
आज भी पेट्रोल की कीमत 35 और डीजल की कीमत में 37 पैसे की वृद्धि हुई। दूसरी ओर लगभग देश के सभी शहरों में डीजल 100 रुपए लीटर और पेट्रोल 110 रुपए लीटर को पार कर गया है। देश का सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के बालाघाट में 120 रुपए लीटर बेचा गया है। वहीं मार्केट स्टेडी करने वाली कंपनी गोल्डमैन सेक्स का दावा है कि कच्चे तेल की कीमतें अगले साल 110 डॉलर होगी। इस साल 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंच जाएगी। अभी 83.96 डॉलर प्रति बैरल बनी हुई है। इसका मतलब 12 डॉलर और कीमत बढ़ते ही पेट्रोल 150 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाएगा, तो वहीं डीजल 140 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। सरकार कहीं पर भी टैक्स में राहत देने को तैयार नहीं है। जीएसटी में भी लाने को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। दूसरी ओर घरेलू गैस की कीमतें भी अब बढ़ना तय हो गई है। दीपावली के पहले सरकार का आम आदमी को यह तोहफा भी मिलने जा रहा है। चार महीने में गैस सिलेंडर के भाव 90 रुपए तक बढ़े हैं। इस बार दीपावली पर पहले हफ्ते में ही रसोई गैस सिलेंडर के भाव बढ़ने के संकेत दिए जा रहे हैं। पीटीआई के अनुसार दीपावली के ठीक पहले रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार को राजस्व से इस साल लक्ष्य से 10 प्रतिशत ज्यादा राजस्व मिलने जा रहा है। यानी 15 लाख करोड़ रुपए की आय होगी, अब इसमें सरकार चाहे तो तत्काल पेट्रोल-डीजल पर राहत दे सकती है, परंतु अभी इसकी संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इंदौर में आज पेट्रोल 117 रुपए 45 पैसे और डीजल 107.15 पैसे रहा।

चुनावी राज्यों में भाजपा भाव कम करेगी- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के पहले अपना मताधिकार बनाए रखने के लिए भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 से 3 रुपए कम करने जा रही है। ताकि महंगाई का असर चुनाव पर न पड़े। उत्तर प्रदेश में आज इसके लिए बैठक भी आयोजित हुई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.