उपचुनावी जमीन पर जगह- जगह बिखरे भाजपा के स्टार
बढ़ रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच अपनी-अपनी जीत के लिए मतदाताओं से अपील करते स्टार प्रचारक
इंदौर।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार का दिन भाजपा स्टार प्रचारकों के नाम रहा। उपचुनावी क्षेत्रों में जगह-जगह भाजपा के प्रचारक स्टार बनकर बिखरे दिखाई दिए। शिवराज सिंह चौहान और विष्णु दत्त शर्मा लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे चुनाव प्रचार करते नजर आए तो अन्य नेता, मंत्री सक्रिय दिखे। वहीं कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही स्टार के रूप में प्रचार की बागडोर संभाले नजर आ रहे हैं। आगामी दो दिन में जहां इन स्टार प्रचारकों के साथ भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का कार्यक्रम जारी किया है तो कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की रविवार को खंडवा लोकसभा में सभाओं का जिक्र किया है। ऐसे में मतदाताओं के बीच स्टार प्रचारकों की मौजूदगी के मामले में भाजपा बढ़त बना चुकी है और कांग्रेस इस मामले में पिछड़ रही है। मतदाताओं से रूबरू हो रहे स्टार प्रचारक अपनी-अपनी बात भी रख रहे हैं और उनके प्रत्याशी को जिताने की जोरदार अपील भी कर रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वीपुर विधानसभा में कई जगह प्रचार करते हुए कहा कि “ये हटो-हटो वाली कमलनाथ सरकार नहीं, बाहें फैलाकर गले लगाने वाली सरकार है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई विकास कार्य तो किया नहीं बल्कि गरीबों को लाभ दे रही योजनाओं को बंद करने का पाप जरूर किया किया है। मैं जनता के बीच में जाता हूं, तो कमलनाथ जी को तकलीफ होती है। वे मुख्यमंत्री बने तो वल्लभ भवन में सो जाते थे, न कहीं आना, न जाना। हमारे दिल में जनता और किसानों के कल्याण की तड़प है, तो हम जनता के बीच रहते हैं। लेकिन 15 महीने में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया। अनेक जनहितकारी योजनाएं बंद कर गरीब जनता को बेबस और लाचार बना दिया था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जवाब दो इन गरीबों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को छलने और ठगने का काम किया है। पृथ्वीपुर के दिगौड़ा में मुख्यमंत्री चौहान ने जनता से की वादाखिलाफी का कमलनाथ से हिसाब मांगा । शिवराज ने कहा कि गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं।शनिवार को एक क्लिक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 1500 करोड़ रूपए किसानों के खाते में डालूंगा। नरेंद्र सिंह तोमर ने रैगांव विधानसभा में प्रचार करते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार थी। इनकी सरकार में घोर अंधकार था, पानी का संकट था, सड़कें थी नहीं। कांग्रेस के इन लुटेरे पहरेदारों ने प्रदेश का सर्वनाश करके रख दिया। लेकिन 2003 से 2018 तक भाजपा ने प्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने छोटे किसानों की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए देशभर में 10 हजार एफपीओ खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए 300 किसानों का समूह होना चाहिए जिसमें छोटे किसान शामिल होना चाहिए। इन किसानों को विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए एक लाख करोड़ रूपए का प्रबंध किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए कहा कि भारत माता को गाली देने वालों की पीठ थपथपाने वाली कांग्रेस को माफ न करें। तो पंकजा मुंडे ने कहा कि भाजपा को जिताकर नंदू भैया के अधूरे कार्यों को पूरा करना है।विजयवर्गीय ने कहा है कि जो आतंकवादी भारत में घुसकर हमला कर रहे हैं, जो हमारी भारत माता की तरफ आंख उठाकर देख रहे हैं, जो भारत माता को गालियां दे रहे हैं और ऐसे लोगों की कांग्रेस पीठ थपथपा रही है। भारत माता को गाली देने वालों की पीठ थपथपाने वाली कांग्रेस को कभी माफ नहीं करना चाहिए। कांग्रेस के नेता देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। उनके नेता आतंकवाद का समर्थन करते हैं। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पृथ्वीपुर विधानसभा में कई जगह प्रचार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का दूसरा नाम है। आज मध्यप्रदेश में हम जो समग्र विकास देख रहे है वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पृथ्वीपुर क्षेत्र में चुनावी सभाओं में दिए गए संबोधन और आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता कि 18 वर्ष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज चुनावी सभाओं में जनता से विकास के लिये 2 वर्ष और मांग रहे हैं? विकास के लिए 18 वर्ष कम होते हैं क्या? जिनको विकास करना हो वह तो 15 माह में ही विकास का इतिहास लिख देते हैं और जिन्होंने 18 वर्ष तक विकास नही किया, उनसे आगे उम्मीद कैसे की जा सकती है? 18 वर्ष आपने किया क्या ,विकास तो किया नहीं, सिफ़र् झूठ बोलकर ,झूठी घोषणाएं कर, झूठे नारियल फोड़कर जनता को गुमराह किया और हर चुनाव में विकास के लिए अगले 5 साल मांगने लग जाते हैं, अब 2 वर्ष बचे है तो 2 वर्ष और मांग रहे हैं लेकिन जनता आपको पहचान चुकी है, पूरे 18 वर्ष दे चुकी है, अब आपको वो एक दिन भी देना नहीं चाहती है। आपने सभाओं में ठीक कहा कि यह चुनाव ”बदलाव का चुनाव हैÓÓ, आगामी 2 नवंबर के बाद बदलाव होना तय है। खैर मतदाता जागरूक हैं, समझदार हैं और दुनिया के बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदान के अपने अधिकार से पूरी तरह वाकिफ हैं। अगला शनिवार मतदाताओं का है। उससे पहले स्टार प्रचारक उपचुनावी जमीन पर चमककर मतदाताओं के दिल में अपने दल, अपने उम्मीदवार और अपनी उपलब्धियों के प्रति कितना प्रेम पैदा कर पाते हैं, यह गौर करने की बात है। इसके बाद मतदाता स्टार बनकर ईवीएम मशीन के जरिए जो अपनी चमक बिखेरेंगे, उससे किसी को चकाचौंध होगी तो किसी का चेहरा चमकता दिखाई देगा।