लद्दाख के बाद तवांग में बढ़ा भारत-चीन के बीच तनाव, युद्ध की तैयारियों में जुटा ड्रैगन

नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर लद्दाख के बाद अब तवांग में भी तनाव बढ़ने लगा है। उधर चीन ने युद्ध की तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि गलवान घाटी में उसे मुंह की खानी पड़ी थी। लेहलद्दाख में भी भारतीय जाबांजों की तैनाती से चीन के हौंसले पस्त हो चुके हैं, लेकिन बार-बार वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
पिछले एक साल से भी अधिक समय से भारत और चीन के बीच एलएएसी पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की 13 दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। इसी बीच लद्दाख के बाद पूर्वोत्तर के तवांग में भी भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ रहा है। तवांग में अपनी सेना में बढ़ोतरी कर चीन किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश में जुटा हुआ है। समाचार पत्र टेलीग्राफ के सूत्रों के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी के पास बड़ी संख्या में अपने चौकियों को मजबूत किया है और कई अस्थायी सैन्य शिविर भी लगाए हैं। गृह मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने टेलीग्राफ से बातचीत में कहा कि चीनी सेना ने अरुणाचल में एलएसी के पास भारी मात्रा में अपने ढांचे का सुदृढीकरण किया है।

You might also like