डायरियों पर प्लाट बेचने वाले बक्शेनहीं जाएंगे -मनीष सिंह
कालोनाइजर और ब्रोकरों को किया चिन्हित, दस्तावेज भी जांच में लिए
इंदौर। लंबे समय से डायरियों पर शहर में बेचे गए प्लाटों के नाम पर चल रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिन कॉलोनियों ने नक्शे बनाकर बिना अनुमति प्लाट बेचे गये हैं इन सभी में कॉलोनाइजर और ब्रोकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों के पास डायरियां है उन प्लाटधारकों से सीधे अब कॉलोनाइजर को एक नंबर में अनुबंध करना होगा।
यह बात इंदौर के जिलाधीश मनीष सिंह ने बातचीत के दौरान कही उन्होंने कहा कि अब डायरियों पर प्लाट बेचने वाले जल्द ही कानून के दायरे में सजा भोगते पाये जाएंगे उन्होंने कुछ ब्रोकरों को चिन्हित कर लिया है जिन्होंने डायरियों पर प्लाट बेचने का काम किया है। आपने कहा कि प्रशासन के पास अब इसकी पुख्ता जानकारी है कि कुछ लोगों ने ब्रोकरों के साथ मिलकर मामूली अनुबंध कर किसानों की जमीनों पर प्लाट काटकर डायरियों पर बेच दिये हैं। ऐसे सभी ब्रोकरों को चिन्हित कर लिया गया है अब इन पर कार्रवाई प्रारंभ होने जा रही है। ब्रोकरों से डायरियों को लेकर पूछताछ के बाद कॉलोनाइजरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डायरियों पर गैर अधिकृत लोगों द्वारा हस्ताक्षर किये जाने पर प्रकरण दर्ज किये जाएंगे इनको बांड ओवर भी किया जाएगा। जिनके पास डायरियां है उनके पैसों को सुरक्षित रखने के लिए उन कॉलोनाइजरों से कंपनी द्वारा अधिकृत व्यक्ति से ही हस्ताक्षर करवाकर डायरियां समाप्त कर विधिवत एग्रीमेंट दिलवाये जाएंगे। जहां जमीनों पर केवल टोकन देकर कॉलोनी काटी गई है, डायरियों पर प्लाट बेचे गये हैं उन्हें कानून के तहत कार्रवाई का अंजाम भुगतना होगा।