रुपया धड़ाम, 75 पर पहुंचा, गिरने का इतिहास रचा

अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेकाबू हुई और आग लगेगी

नई दिल्ली (ब्यूरो)। एक ओर कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन हो रही वृद्धि का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ रहाथा, वहीं रुपए के भाव डालर के मुकाबले ओंधे मुँह गिरने के बाद अब दोनों की कीमत में और आग लगेगी। आज डालर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने सबसे नीचले स्तर पर 74.99 पैसे पर खुला है। वहीं दूसरी ओर आज पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे और बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसकर कहा था डालर और प्रधानमंत्री दोनों ही एक उम्र के हो गए हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज छठें दिन भी तेल कंपनियों ने कीमते बढ़ाना जारी रखी। कीमतें बढ़ने के कारण आम आदमी पर इसका भारी असर पड़ रहा है। हर परिवार पर पेट्रोल के कारण 2000 रु. महीने का अतिरिक्त खर्च बढ़ जाता है। वहीं दूसरी ओर भारतीय करंसी रुपया डालर के मुकाबले 75 रु. तक गिर गया है। भारतीय करंसी के इतिहास में यह अब तक का सबसे निचला स्तर है। 20 पैसे और गिरने के बाद रुपया 75 रु. तक चला गया। रुपये की कीमत में अभी 30 पैसे की और गिरावट होने की पूरी संभावना है, जिसके चलते पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कम से कम 4 रुपए की वृद्धि और होना रुपये के कारण तय हो गई है। उल्लेखनीय है कि देश में पहले से चल रही आर्थिक मंदी के बाद कोरोना की मार और लाकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर और मुसीबत टूटना तय हो गया है।

You might also like