क्या बाणगंगा थाना निजी कामों के लिए खोल रखा है-फरियादी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑडिओ हो रहा वाइरल, थाना प्रभारी कह रहे फोन पर बात नही करूंगा थाने आओ
- इंदौर। बाणगंगा थाने के टीआई राजेन्द्र सोनी ओर स्टॉफ से पीड़ित द्वारा की जा रही फरियाद इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमे टीआई तो पीड़ित को थाने आकर बात करने की हिदायत दे रहे है, वहीं पीड़ित हाई कोर्ट में बात करने की सलाह देते हुए सुनाई दे रहे है। इस ऑडिओ से यह पता चल रहा हैं कि थाने पर किस तरह शिकायत करता जाने से डर रहा हैं।
सोसल मीडिया पर इन दिनों वाइरल मैसेज की बानगी इस प्रकार है। इसमें थाने में पदस्थ कर्मचारी भी मान रहे हैं कि टीआई साहब के अलावा कोई और सुनवाई नहीं करेंगा। थाने पर फरियादियों से हो रहा हैं अभद्र व्यवहार। आईजी ने एक भी दिन थाने पर यह जानकारी लेने की कोशिस नहीं की कि जो फरियादी शिकायत करने आ रहे हैं उनके साथ कैसा व्यवहार होता है। इसका कारण अधिकारी भी मानते हैं कि राजेन्द्र सोनी की नियुक्ती संघ के पड़े पदाधिकारी द्वारा कराई गई है। इसलिए उनका वजन भी अधिकारियों पर भारी हैं।
टीआई-यार में फोन पर इतनी बात नही कर सकता थाने आ जाव यही बात करेंगे। इसके बात फोन काट दिया। फिर बाद दुबे ने थाने पर फोन लगाया तो उधर से जोशी जी ने फोन रिसीव किया।
दुबे- जोशी जी एक ही काम के लिए 10 बार फोन लगाना ठीक बात नही है।
जोशी- कौन बोल रहा, अच्छा दुबेजी यार वो आवदेन टीआई साहब के पास है। आप उनसे ही बात कर लो…।
दुबे- टीआई साहब कोई एक्शन क्यो नही ले रहे है।
जोशी- वह आवेदन टीआई साहब के पास है आप बात कर लो।
दुबे- यार में हाई कोर्ट में आवेदन लगा रहा हु, टीआई साहब के खिलाफ। सारे आवेदन मेरे पास पड़े है। उन्होंने थाना अपने पर्सनल काम के लिए खोल रखा है क्या।
दुबे- नही आप बात कर लो हो सकता है उन्होंने किसी को आवदेन दे रखा हो।
जोशी- नही वो मेरा फोन तो टीआई उठता नही आपका। उन्होंने थाना पर्सनल काम के लिए खोल रखा है, जनता के लिए नही।
दुबे- नही तो आप आकर मिल लो, वह सुनवाई कर रहे है।
जोशी- जब मेरे जैसे व्यक्ति की सुनवाई नही हो रही तो जनता की सुनवाई क्या करेंगे यार। चार लोग तो मेरे पास आ गए अभी तक।
दुबे- नही आप आकर मिल लो न यार।
दुबे- नही में हाई कोर्ट में ही बात करूंगा अब।