उलझ गए अजय मिश्रा, निष्कासन तय

नईदिल्ली (ब्यूरो)। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा अब बुरी तरह से उलझ गए है। कल लखीमपुरखिरी में हुए हादसे का नया वीडियो जारी होने के बाद उनके ही बयान झूठे सिद्ध हो गए है। दूसरी ओर आज गृह मंत्रालय का बड़ा आयोजन देशभर के पुलिस अधिकारियों को लेकर दिल्ली में होना था। इसे तत्काल प्रभाव से गृहमंत्री ने रद्द कर दिया है। कल अजय मिश्रा गृह मंत्रालय में एक घंटे रुके और अपना सामान लेकर यहां से निकल गए। कुल मिलाकर अजय मिश्रा पर बड़ी गाज गिरना तय हो गया है क्योंकि उनके बेटे की हरकतों से बैठेबिठाए विरोधियों को भाजपा के खिलाफ बड़ा मौका मिल गया है।
गृह मंत्रालय के सूत्र बता रहे है कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अब पूरी तरह अलग थलग पड़ गए है। वे उत्तरप्रदेश से दिल्ली भागे-भागे घूम रहे है। लखीमपुरखिरी में उनके पुत्र आशीष मिश्रा द्वारा किसानों के ऊपर थार जीप चढ़ा देने के मामले में 9 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई थी इसमें 4 किसान भी शामिल थे। इस मामले में पहले दिन अजय मिश्रा ने बयान देकर कहा कि इस हादसे से उनके बच्चे का कोई लेनादेना नहीं है। उस पर किसानों ने भारी पथराव किया था और हमला कर रहे थे। इसलिए यह हादसा हुआ था। परंतु अब इस मामले की परतें खुल रही हैं। कल देर रात एक ओर 28 सेकंड का जारी वीडियो बता रहा है कि किसान पैदल जा रहे थे और लगभग 80 की स्पीड से थार जीप इन किसानों को पीछे से कुचलते हुए तेजी से निकल गई। इस दौरान कही पर भी प्रदर्शन या पथराव नहीं दिखा। मंत्री स्वयं ही झूठे सिद्ध हो गए है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी कल उनसे मुलाकात नहीं की। (शेष पृष्ठ 2 पर)

उलझ गए अजय मिश्रा, निष्कासन तय…
वे नार्थ ब्लाक में एक घंटे मिलने के लिए बैठे रहे। माना जा रहा है उनसे इस्तीफा देने को कह दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आज देशभर के बड़े पुलिस अधिकारियों का यहां हो रहा बड़ा कार्यक्रम जिसके वे अतिथि थे निमंत्रण भी बांटे जा चुके थे इसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है भाजपा का ही उत्तरप्रदेश का समूह पार्टी से उनकी बर्खास्तगी चाह रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.