लैफ्ट टर्न तो है तैयार पर टर्न नहीं कर सकते
मालवा मिल पर ठेले वालों को और जगह मिल गई
इंदौर। नगर निगम द्वारा मालवा मिल चौराहे पर यातायात को व्यवस्थित चलायमान रखने के लिए पिछले माह डिवाइडर बनाकर चारों लेफ्ट टर्न बनाए थे। यहां बनाए गए डिवाइडर के बीच की दूरी इतनी भी नहीं हैं कि यहां से चार पहिया वाहन निकल सकें। ऐसे मेें सिटी बस तो इन डिवाइडरों में से निकल ही नहीं सकती। अब बगैर प्लानिंग के बनाए गए इन डिवाइडरों के बीच में फल-फ्रुट और हार-फुल बैचने वालों ने कब्जा जमा लिया हैं। ऐसे में यहां का यातायात व्यवस्थित होने के बजाय और अव्यवस्थित हो गया है।
सड़क ओर फुटपाथ पर कब्जे को लेकर पूरे शहर में प्रसिद्ध क्षेत्र क्रमांक दो में अब लेफ्ट टर्न पर भी कब्जे होने लगे हैं। इन कब्जों पर न तो नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान हैं ओर न ही यातायात पुलिस का। मालवा मिल चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न पर कब्जा देखकर ऐसा लगता हैं मानो नगर निगम ने यह लेफ्ट टर्न के डिवाइडर फल-फ्रुट के ठेले वालों को कब्जा करने के लिए ही बनाए हो। यहां पर बनाए गए लेफ्ट टर्न के डिवाइडर भी मानक अनुसार नहीं हैं इन डिवाइडरों के बीच से सिटी बस निकलना तो दूर एक चार पहिया वाहन तक नहीं निकल सकते। यहां पर पहले से ही फुटपाथ और सड़क के दोनों किनारों पर फल-फ्रुट और हार फुल वालों के साथ ही सब्जी वालों का कब्जा रहता हैं। शाम के समय तो यहां से पैदल भी निकलना मुश्किल हो जाता हैं। लेफ्ट टर्न बनाने के बाद यहां निगम के अधिकारियों ने एक बार भी दौरा करके नही देखा। यही कारण है कि अब इन डिवाइडरों के बीच से पैदल चलने वाले भी नहीं निकल सकते है।
पैदल चलना भी मुश्किल
विश्रांति चौराहे से पाटनीपुरा तरफ जाने वाले लेफ्ट टर्न पर तो बिजली कंपनी के पोल लगे हुए है। इनके सहारे लोगों ने यहां ठेले लगा लिए है। बिजली के पोल नहीं हटाने के कारण यहां से दो पहिया वाहन तक नहीं निकल सकते है। दोपहर बाद फुटपाथ और डिवाइडरों के बीच आठ से दस लोग ठेले लगा कर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।