कल से एमजी रोड का काम होगा शुरू

बैंगलोर की कंपनी को मिल सकता है ठेका

इंदौर। एमजी रोड के बाधक हटाने की प्रक्रिया के बीच कल से निगम अपने हिस्से का काम तेजी से शुरू कर देगा। इसके लिए आज शाम को बैंगलोर की कंपनी को ठेका मिल सकता है। टैंडर में 7 कंपनियां आगे आई थी। इसमें से दो कंपनियां ही निगम की शर्तों पर खरी उतर सकी। इनमें से बैंगलोर की कंपनी ने 13 प्रतिशत कम राशि पर काम करने की सहमति दी है। निगम श्राद्ध और नवरात्रि में अंडरपास का काम पूरा कर देगा। दशहरा के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो सकेगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषभ गुप्ता ने बाधक निर्माण हटाने की समयसीमा आज शाम को खत्म हो जाएगी। इसके बाद बुलडोजर से बचा हुआ निर्माण ध्वस्त कर देंगे। मियाद को लेकर सुबह व्यापारियों को समझाइश दी गई है, वे देरशाम तक बचे हुए निर्माण तोड़ देंगे। कल सुबह एक बार फिर से सेन्ट्रल लाइन डाली जाएगी और ठेकेदार को काम करने का जिम्मा सौंपा जाएगा। निर्माण एजेंसी बड़ा गणपति से काम शुरू करेगी। इस दौरान 1.7 किलोमीटर मार्ग पर पूर्व और पश्चिम दिशा से आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। दोनों छोर पर बेरीकेडिंग कर देंगे। केवल आवश्यक कार्य, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, निगम व अन्य अधिकारियों की आवाजाही सामान्य रहेगी। यहां 35 करोड़ से काम शुरू होंगे। टैंडर में 39 करोड़ रुपए में ठेके लेने की बात सामने आई थी, लेकिन बैंगलोर की कंपनी ने 13 प्रतिशत कम राशि यानि 34 करोड़ 85 लाख रुपए में काम करने को रजामंदी दी है।

पहले दौर में नहीं हटेंगे धर्मस्थल
इस पौने दो किलोमीटर लंबे मार्ग पर दोनों ओर करीब 10 छोटे-बड़े धर्मस्थल और धर्मशालाएं हैं। इन्हें पहले दौर के काम में हटाया नहीं जाएगा। दूसरे दौर का काम जब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू करेगी, तब धर्मस्थलों को अन्यत्र विस्थापित करने की योजना बनेगी। मल्हारगंज थाना भी प्रोजेक्ट के काम से प्रभावित नहीं होगा। केवल उसकी बाउंड्रीवाल को जमींदोज किया गया है।

चार हिस्से में काम कराएं
एमजी रोड के बाधकों का कहना है कि अगले सप्ताह से त्यौहारी और वैवाहिक सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में निगम से आग्रह है कि वह पूरे मार्ग का काम चार हिस्से में करे, ताकि व्यापार अनवरत चलता रहा। पहला हिस्सा बड़ा गणपति से मल्हारगंज, दूसरा मल्हारगंज से गोराकुंड, तीसरा गोराकुंड से खजूरी बाजार और चौथा हिस्सा खजूरी बाजार से कृष्णपुरा पुल तक बने।
विधायक पर भरोसा काम नहीं आया
गणेश कैप मार्ट से कृष्णपुरा पुल तक करीब 70 बाधक हैं। इन बाधकों ने दीपावली तक मोहलत मिलने के लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। विधायक ने भी व्यापारियों की मदद से इनकार कर दिया। इसके बाद निगम ने व्यापारियों को तीन दिन का नोटिस थमा दिया है।
भगवान गणेश की पूजा करेंगे
कल बुधवार भगवान गणेश की पूजा अर्चना का दिन है। कार्य शुभारंभ से पहले ठेकेदार, कंपनी कर्मचारी व अन्य लोग पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करेंगे, फिर नारियल चढ़ाकर काम शुरू किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत मंदिर की बाउंड्रीवाल भी तोड़ी जाएगी।

You might also like