सेंसेक्स में भारी उछाल, पहली बार 59400 अंक के पार
मुंबई। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 367 अंकों का रिकार्ड उछाल रहा जिसके कारण सेंसेक्स 59498 अंकों के बार हो गया। जिससे निवेशकों में भारी हर्ष छाया हुआ है। वहीं निफ्टी 79.70 अंकों की तेजी के साथ 17709.20 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स-निफ्टी के खुलने का उच्च स्तर है। पिछले सत्र में के दौरान सेंसेक्स 59204.29 और निफ्टी 17,644.60 पर पहुंच गया था।