अब नौकरियों की झमाझम बारिश, व्यापार भी खूब
देश की 3000 से अधिक बड़ी कंपनियों में 64 प्रतिशत नई नौकरियां, वेतन भी बढ़ेगा
नई दिल्ली दोपहर आर्थिक डेस्क। लम्बे समय बाद व्यापार और नौकरी क्षेत्र में खुशी और राहत भरी खबर आई है। अगले तीन माह में जहां लाखों लोगों के वेतन बढ़ने के साथ ही उद्योगों मेें नए रोजगार भी दिए जा रहे है। इसका असर बाजार में देखने को मिलेगा। अगले महीने से त्यौहारों का मौसम प्रारंभ हो रहा है। अक्टूबर से दिसम्बर तक की तीमाही में बाजार में शानदार रिक्वरी देखने को मिलेगी। देश की 3046 कम्पनियों के सर्वे में 64 फीसदी रोजगार के अवसर पैदा हो रहे है, तो वहीं सर्विस सेक्टर में कंपनियां 50 प्रतिशत वेतन बढ़ाने जा रही है। देश की तीनों दिशाओं में अलग-अलग पश्चिमी भारत में 49 प्रतिशत, उत्तर भारत में 43 प्रतिशत और दक्षिण भारत में 45 प्रतिशत नए रोजगार मिल रहे है।
रोजगार और व्यापार को लेकर देश की सर्वे करने वाली कंपनी मैनपॉवर ने अपने ताजा आंकड़े जारी करते हुए दावा किया हैं कि अगले तीन माह में देश में नौकरी के क्षेत्र में शानदार वापसी दिखाई देगी जो पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा होगी। 3046 बड़ी कपंनियों में किए गए सर्वे में बताया गया है कि अगले तीन माह में 64 प्रतिशत रोजगार बढ़ने जा रहे है। जबकि जुलाई की तीमाही में यह 6 प्रतिशत थे। 20 प्रतिशत कंपनियां नए रोजगार नही दे रही है। दूसरी और रियल स्टेट, बीमा, फाइनेंस में 42 प्रतिशत वेतन वृद्धि हो रही है। सर्विस सेक्टर में वेतन बढ़ रहा हैं, वहीं वर्क फ्राम होम अब समाप्त हो रहा है। जिससे लाखों कर्मचारी वापस कंपनियों में पहुंच रहे है। इसी के साथ बाजार में भी व्यापार को बूम मिलने जा रहा है। नए रोजगार वेतन वृद्धि के कारण त्यौहारी सीजन में बड़ा पैसा बाजार में उतरने जा रहा है। यदि तीसरी लहर अक्टूबर में प्रभावी नहीं रही तो अगले तीन माह में बाजार में तीन लाख करोड़ रूपए से ज्यादा आना तय है। इसमें कपड़ा, इलेक्ट्रानिक बाजारों को उछाल मिलेगा क्योंकि कोरोना काल में दो साल से इन बाजारों में खरीददारी नही हो रही है।