राजबाड़ा से कृष्णपुरा पुल तक कई मकान पूरे टूट जाएंगे

60 फीट चौड़ा होना है रोड, कहीं 16 तो कहीं 12 फीट तक टूटेंगे निर्माण

इंदौर। खजूरी बाजार से बड़ा गणपति चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण के बाधक टूटने लगे हैं। इसी बीच, कल निगम ने राजबाड़ा से कृष्णपुरा पुल तक सेंटर लाइन डाल दी है। इस लाइन के डालने से कई दुकान, मकान पूरी तरह जद में आ रहे हैं, जो तोड़े जाएंगे। लाइन डालने से कहीं 16 तो कहीं 10 फीट तक निर्माण तोड़ना प्रस्तावित है। लाइन डालने के बाद मकान मालिकों की चिंता बढ़ गई है। यहां भी 60 फीट की रोड बनेगी, जो अभी 30 फीट है। 60 फीट रोड मास्टर प्लान में भी शामिल है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक चौड़ीकरण प्रस्तावित है। लाइन डालने के बाद व्यापारी विरोध में उतर आए थे। योजना के साथ आगे बढ़ते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री धनीराम लोधी और बिल्डिंग अधिकारी अश्विन जनवदे यहां पहुंचे थे। इस दौरान निगम को दो जोन से अपने अन्य इंजीनियरों व मस्टरकर्मियों को साथ रखा था। ताकि किसी तरह का हंगामा न हो। कृष्णपुरा छत्री के यहां अधिकतर छोटे व्यापारी हैं, जो कपड़े और झंडे का काम करते हैं। कई दुकानों की लंबाई मात्र 10 से 12 फीट ही है। ऐसे में व्यापारियों का दर्द है कि सड़क पर आ जाएंगे। यहां सालों से गुमटी और फुटपाथ लगाने वाले व्यापारी भी इस बात से दुखी हैं। निगम के अधिकारी उन्हें समझाइश दे रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक, यहां 50 साल से व्यापार कर रहे हैं।
गणेश केप मार्ट 12 तो सामने 16 फीट जद में
राजबाड़ा के आगे गणेश केप मार्ट वाली लाइन में 12 फीट, वहीं सामने की ओर 16 फीट तक दुकानें, मकानें जद में आ रहे हैं। इस तरह कई दुकानें पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने अपनी जद से बाहर निकलकर दुकानें बना ली है।
खाली होने लगी दुकानें
सेंटर लाइन डालने के बाद कुछ व्यापारी विरोध में उतर गए तो कुछ व्यापारियों ने दुकान खाली करने की तैयार कर ली है। वे निगम से विवाद करने से बच रहे हैं। हालांकि, वे व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात भी कह रहे हैं।

You might also like