अफगानी मंत्री जर्मनी में पिज्जा बाय बना
राष्ट्रपति गनी से तकरार के बाद छोड़ा था मंत्री पद
बर्लिन। राष्ट्रपति से मतभेद के बाद सूचना मंत्री पद से इस्तीफा देकर सैयद अहमद शाह सआदत जर्मनी में पिज्जा बाय बने हुए है। कहते हैं कि वक्त जो दिखाए, सो कम है। क्या कोई मंत्री या बड़ा नेता यह सोच सकता है कि कभी उसे कई मारे-मारे घुमना पड़ेगा, लेकिन अफगानिस्तान में कुछ इसी तरह का सियासी तूफान आया। तख्तापलट के बाद वहां कईयों की कहानी बदल गई है।
बताया जाता है कि अफगान के आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह इन दिनों जर्मनी में पिज्जा बेच रहे हैं। पिज्जा कंपनी की यूनिफार्म पहने हुए वह जर्मन शहर लीपजिंग में साइकिल से पिज्जा डिलेवरी कर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान में सेल्फ फोन नेटवर्क को बढ़ाया था। बाद में वे अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी चली आए हैं। अलजजीरा के हवाले से सआदत ने बताया कि उन्होंने पिछले साल सूचना मंत्री के पद से इसलिए इस्तीफा दिया था कि उनके और राष्ट्रपति गनी के बीच कई मतभेद थे। कुछ दिन अफगान में रहने के बाद वे जर्मनी चले गए। पैसों की तंगी के कारण उन्होंने पिज्जा बाय बनना तय किया। उनका कहना है कि इस काम को करने में उन्हें कोई शर्म नहीं है।