3000 में पानी की बोतल, 7500 में चावल की एक प्लेट लेने को मजबूर

तालिबान का आतंक : लोगों को खाने-पीने के लाले पड़ने लगे

काबुल। तालिबान के आतंक के बाद लोगों को खाने-पीने के लाले पड़ने लगे हैं। 3000 रुपए में पानी की एक बोतल और 7500 में एक प्लेट चावल लेने को मजबूर हो रहे हैं, वह भी अफगानी करंसी के बजाय डालर की मांग दुकानदार कर रहे हैं। लोग देश छोड़ने की तैयारी में कई दिनों से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।
काबूल एयरपोर्ट के दुकानदार अफगानी करेंसी के बजाए डॉलर की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक अफगानियों की मदद कर रहे हैं, लेकिन हर व्यक्ति तक खान-पानी पहुंचाना उनके लिए भी मुश्किल है। काबुल एयरपोर्ट के बाहर पानी की एक बोतल 40 डॉलर यानी करीब 3000 रुपये में बिक रही है. वहीं, एक प्लेट चावल का भाव 100 डॉलर तक चला गया है, जो इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 7500 रुपये होते हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि दुकानदार अफगानिस्तान की मुद्रा की जगह डॉलर में ही भुगतान की मांग कर रहे हैं

अभी भी कई भारतीयों के फंसे होने की खबर
काबुल से आज 35 यात्रियों को लेकर एक ओर विशेष विमान दिल्ली पहुंचेगा। अभी तक 800 भारतीयों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है। लेकिन कंधार में अभी भी कई भारतीयों के फंसे होने की खबर है। जिन्हें निकाले जाने के लिये केन्द्र सरकार प्रयास कर रही है।

पत्रकार की गोली मारकर हत्या
तालिबान ने टोलो न्यूज के पत्रकार की हत्या कर दी है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब तालिबान ये कह रहा है कि वो किसी के साथ गलत बर्ताव नहीं करेगा। इससे पहले तालिबान ने टोलो न्यूज की महिला पत्रकारों को काम करने से रोक दिया था। टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक तालिबान ने इस पत्रकार की हत्या उस वक्त की जब वो काबुल में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उसी वक्त तालिबान के आतंकी ने उन्हें गोली मार दी। इससे एक दिन पहले काबुल में ही तालिबान ने यहां के हाजी याकूूब चौराहे पर वहां फैली बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग करते हुए एक पत्रकार को पकड़कर उसकी जबरदस्?त पिटाई भी कर दी थी। इस पत्रकार का नाम जायर था। जायर का कहना है कि तालिबान ने उन्?हें बिना सोचे समझे ही पकड़ लिया और उनके कुछ पूछने से पहले ही उनकी पिटाई शुरू कर दी थी। उनके मुताबिक तालिबान आतंकियों ने उनका कैमरा भी तोड़ दिया और उनका मोबाइल भी छीन लिया। वो तालिबानियों से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.