भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू
वैक्सीन का कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ाया जाए वरना दूसरी लहर से ज्यादा घातक परिणाम
नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारत में कोरोना की तीसरी लहर (डेल्टा वैरिएंट) शुरू हो गई है। यदि वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से आगे नहीं बढ़ाया गया तो यह लहर दूसरी लहर से भी ज्यादा घातक साबित होगी, जिसके भयानक परिणाम आएंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी संभलने का वक्त है। डेल्टा वैरिएंट दुनिया के 150 देशों में फैल चुका है और इसके कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार इसका सिलसिला कोरोना के नए मामले के रूप में बढ़ता जा रहा है। यह उन लोगों को संक्रमित कर रहा है जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। जहां टीकाकरण की दर कम है वहां के हालात और भी ज्यादा खराब है। डेल्टा वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है, इसके बचना बेहद जरूरी है।