हेलिकॉप्टर हादसे में इंदौर की महिला पायलेट सहित दो की मौत

सिंधिया ने हादसे को दुर्भाग्यपुर्ण बताया

मुंबई। महाराष्ट्र में हुए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर हादसे में इंदौर की महिला सह-पायलेट की मौत हो गई है। यह दुर्घटना देर शाम महाराष्ट्र के चौपड़ा के पास हुई है, जिसमें 2 पायलेट की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में मारी गई सह-पायलेट की पहचान इंदौर की अंकिता गुर्जर और नरुल अमीन बताई जा रही है।
बताया जाता है कि इस दुर्घटना में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की भी मौत हो गई। गांव के आदिवासियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात तक उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल ले जाया गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हादसे पर दुख जताया है। यह दुर्घटना चोपड़ा तहसील के वर्डी शिवरात वन क्षेत्र में हुई है। गांव से दूर एक खेत में हेलीकाप्टर क्रैश होकर गिरा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार, पुलिस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का नाम नरुल अमीन और घायल महिला पायलट का नाम अंकिता गुर्जर है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन का बताया जा रहा है। इसके मालिक नामी उद्योगपति और भाजपा नेता अमरीश पटेल हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.